Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Maharashtra MLC Results: महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका, बीजेपी ने गढ़ में लगाई सेंध

Maharashtra MLC Results: महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका, बीजेपी ने गढ़ में लगाई सेंध

महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव ( Maharashtra MLC Results ) में सत्तासीन महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 6 में से 4 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया है. नागपुर और अकोला सीट पर बीजेपी की भारी जीत महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने शानदार […]

Maharashtra MLC results
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2021 17:24:09 IST

महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव ( Maharashtra MLC Results ) में सत्तासीन महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 6 में से 4 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया है.

नागपुर और अकोला सीट पर बीजेपी की भारी जीत

महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. यहाँ बीजेपी ने कुल छह सीट में से 4 पर कब्ज़ा किया है. वहीं, इस चुनाव में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) को झटका लगा है. नागपुर और अकोला सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है. इस तरह से बीजेपी कुल 6 सीटों में से 4 पर विजय रही. बात नागपुर की जीत की करें तो यहाँ बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले की जीत हुई है.

इन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को हरा दिया है. वहीं, बात अकोला सीट की करें तो यहाँ पर बीजेपी के उम्मीदवार वसंत खंडेलवाल ने गोपी किशन बजोरिया को 109 वोटों से हरा दिया है. शिवसेना के कब्जे वाली इस सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की.

बावनकुले की जीत MVA के लिए बड़ा झटका

विधान परिषद चुनाव में चंद्रशेखर बावनकुले की जीत सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के लिए बड़ा झटका साबित हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव से हाल ही में पहले से घोषित उम्मीदवार को हटाकर एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया था.

बीजेपी की जीत पर जाने क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तीन पार्टियां एक साथ आने के बाद जीत होती है यह भ्रम भी अब टूट चुका है. यह जीत भविष्य मे होने वाले की शुरुआत है. वह बोले कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है यह पोलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पोलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी.

यह भी पढ़ें:

Vicky Katrina Pre Wedding Photoshoot: कटरीना और विक्की ने शेयर की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें, कही ये बात

Amazing Benefits of Eating Water Chestnut सिंघाड़ा खाने के जबरदस्त लाभ क्या है

 

Tags