Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Corona in Bollywood: करण जोहर की पार्टी बनी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’, इन सेलेब्रिटीज़ के घर किए गए सील

Corona in Bollywood: करण जोहर की पार्टी बनी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’, इन सेलेब्रिटीज़ के घर किए गए सील

मुंबई. बीते दिनों निर्माता करण जौहर के घर हुई पार्टी कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ ( Corona in Bollywood ) बन गई है. इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. करीना और अमृता के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब पूरी […]

Corona in Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2021 17:53:09 IST

मुंबई. बीते दिनों निर्माता करण जौहर के घर हुई पार्टी कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ ( Corona in Bollywood ) बन गई है. इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. करीना और अमृता के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का साया मंडरा रहा है.

पार्टी में ये लोग थे शामिल

बीते दिनों करन जौहर के घर पर हुई इस पार्टी में खुद करन जोहर, करीना कपूर खान, करीश्मा कपूर, आलीया भट्ट, मलाईका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, महीप कपूर , ड्रेस डिजायनर मनिष मल्होत्रा शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई बल्कि पार्टी भी की.

सेलेब्रिटीज़ की इमारत सील्ड

पूरे देश में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में करण जोहर के घर हुई पार्टी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’ साबित हो रही है. इस पार्टी में शामिल होने वालों की हालत एक-एक कर बिगड़ती ही जा रही है. अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनकी इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही, करीना कपूर के पूरे स्टाफ की भी कोविड जांच करवाई गई है.

सभी सेलेब्रिटीज़ की हुई कोविड जांच

करीना कर अमृता के कोविड पॉज़िटिव आने के बाद इस पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्रिटीज़ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई है. इस कड़ी में करण जोहर, उनकी माँ, उनके स्टाफ की भी जांच की गई है. हालांकि, उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें:

Vicky Katrina Pre Wedding Photoshoot: कटरीना और विक्की ने शेयर की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें, कही ये बात

Amazing Benefits of Eating Water Chestnut सिंघाड़ा खाने के जबरदस्त लाभ क्या है

 

Tags