Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Omicron in West Bengal: बंगाल का सात वर्षीय बच्चा हुआ ओमिक्रॉन संक्रमित, मचा हड़कंप

Omicron in West Bengal: बंगाल का सात वर्षीय बच्चा हुआ ओमिक्रॉन संक्रमित, मचा हड़कंप

Omicron in West Bengal पश्चिम बंगाल. भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे में अब बंगाल के भी ओमिक्रॉन ( Omicron in West Bengal ) का कहर देखने को मिल रहा है. बंगाल में एक सात वर्षीय बालक के ओमिक्रॉन संक्रमित होने के चलते राज्य में हड़कंप मच गया है. […]

Omicron in West bengal
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2021 20:52:55 IST

Omicron in West Bengal

पश्चिम बंगाल. भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे में अब बंगाल के भी ओमिक्रॉन ( Omicron in West Bengal ) का कहर देखने को मिल रहा है. बंगाल में एक सात वर्षीय बालक के ओमिक्रॉन संक्रमित होने के चलते राज्य में हड़कंप मच गया है. वहीं महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, देशभर में अब ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 65 हो गई है.

इन राज्यों में ओमीक्रॉन का खतरा

यूँ तो पूरे देश में ही ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है. लेकिन, इस कड़ी में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 33 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1 और दिल्ली में 6 मामले ओमिक्रॉन के हैं.

महाराष्ट्र के इन जिलों में कोरोना

देश भर में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में बृहन्मुम्बई नगर पालिका सख्त रुख अपनाती नज़र आ रही है, एट रिस्क वाले देशों से आने वालों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार भी अलर्ट

दिल्ली सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क है. राजधानी में पहले 2 केस मिले थे, आज 4 और मामले आ गये. इसके साथ ही यहां पर संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सरकार ने नियमों का सख्ती से पालन करने और करवाने का भी आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्क, स्टेशन, जिम, स्पा, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थलों आदि सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कही है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले

देश में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले 33 महाराष्ट्र में मिले है. आज ही राज्य में संक्रमण के 8 नए मामले दर्ज किए गए है. इस वायरस को देखते हुये सरकार ने राज्य में 11 से 12 दिसंबर तक धारा 144 भी लगाईं थी. ओमिक्रॉन को लेकर सबसे ज्यादा सख्ती और सतर्कता महाराष्ट्र सरकार बरत रही है,  फिर भी ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं जो कि चिंता बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Vicky Kaushal Katrina Kaif Reception: इस दिन होगा विक्की कटरीना का रिसेप्शन, एक्स रणबीर और सलमान को दिया न्योता

Success Story of Leena Nair लीना नायर की सफलता का राज जान चौंक जाएंगे आप, कैसे बनी फ्रांस के लग्जरी ग्रुप की सीईओ

 

Tags