Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbir Kapoor Film Brahmastra: रणबीर के ब्रह्मास्त्र फिल्म से क्यों नाराज़ थे पिता ऋषि कपूर

Ranbir Kapoor Film Brahmastra: रणबीर के ब्रह्मास्त्र फिल्म से क्यों नाराज़ थे पिता ऋषि कपूर

Ranbir Kapoor Film Brahmastra: मुंबई. रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का बीते दिन मोशन पोस्टर रिलीज़ ( Ranbir Kapoor Film Brahmastra ) कर दिया गया है. दिल्ली में निर्देशक अयान मुख़र्जी, अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ये मोशन पोस्टर रिलीज़ किया. इस इवेंट के दौरान रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर […]

Ranbir Kapoor film Brahmastra
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2021 17:54:31 IST

Ranbir Kapoor Film Brahmastra:

मुंबई. रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का बीते दिन मोशन पोस्टर रिलीज़ ( Ranbir Kapoor Film Brahmastra ) कर दिया गया है. दिल्ली में निर्देशक अयान मुख़र्जी, अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ये मोशन पोस्टर रिलीज़ किया. इस इवेंट के दौरान रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर को याद करते नज़र आए.

भावुक हुए रणबीर

ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर लांच के दौरान रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए भावुक हो उठे. रणबीर ने बताया कि जब फिल्म बन रही थी तब उनके पिता ऋषि कपूर ने उन्हें डांटते हुए कहा था कि “एक फिल्म बनाने में इतना समय कौन लगाता है. कौन इतनी महंगी फिल्म बनाता है. भारत में VFX फिल्म नहीं चलती, कौन देखेगा VFX फिल्म. तुम्हें इस फिल्म से एक पैसा नहीं मिलेगा रणबीर.”

रणबीर ने दिया पिता ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट

ब्रह्मास्त्र फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज़ के समय रणबीर पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए भावुक हो उठे. इस इवेंट के दौरान रणबीर ने अपने पिता को ट्रिब्यूट देते हुए कहा कि, “मैं उम्मीद करता हूँ कि पापा आज जहाँ भी होंगे मुझे देखकर मुस्कुरा रहे होंगे. मैं अपने पापा को ट्रिब्यूट देना चाहता हूँ, क्या इसमें आप सब भी मेरा साथ देंगे. तो कहिए क्या आपने कभी किसी से प्यार किया, कभी किसी को दिल दिया.” इसपर भीड़ से आवाज़ गूंजती है “हाँ दिया”. इतने पर पूरा स्टेडियम गूँज उठता है.

इस दिन रिलीज़ होगी ब्रह्मास्त्र

अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित आलिया और रणबीर की मोस्ट अवेटेड फिल्म साल 2022 में सितंबर में रिलीज़ होगी. यह फिल्म सुपरनैचुरल पावर्स पर आधारित है, इस फिल्म में रणबीर कपूर शिवा की भूमिका अदा करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई