नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच इंडिया न्यूज़ मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ( Arvind Kejriwal at India News Manch ) ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें की और कहा कि जल्दी पंजाब सीएम उम्मीदवार का नाम बताएंगे.
इंडिया न्यूज़ मंच के ख़ास मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में चुनावी वादे करते हुए कहा कि 19 साल बादल परिवार ने राज किया, अब एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को स्वीकारा और पंजाब के लोग दिल्ली मॉडल जैसा विकास पंजाब में चाहते हैं.
महिलाओं को 1,000 रुपए महीना देने के लिए पंजाब में भ्रष्टाचार को रोकेंगे, पंजाब का बजट 1 लाख 70 करोड़ है. ईमानदारी से काम करेंगे तो पंजाब का विकास भी होगा और महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए भी देंगे.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की कांग्रेस से लड़ाई है. पंजाब के लोगों को तय करना है कि उन्हें गिल्ली-डंडा खेलने वाले लोग चाहिएं या दिल्ली की तरह स्कूल, कालेज और स्वास्थ्य सहित बिजली और पानी की सुविधा चाहिए. सीएम ने आगे कहा कि बहुत ही जल्द पंजाब में सीएम कैंडिडेट का नाम घोषित करेंगे. हमारी नीयत बिल्कुल साफ है.
इंडिया न्यूज़ के मंच पर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने चन्नी पर वार करते हुए कहा कि चन्नी ने कांग्रेस का बिल्कुल मजाक बना दिया है, कांग्रेस अब सर्कस बन गई है. सिद्धू की चन्नी से नहीं बनती, चन्नी की जाखड़ से नहीं बनती, जाखड़ की प्रताप सिंह बाजवा से नहीं बनती, प्रताप की फतेह जंग बाजवा से नहीं बनती. कैबिनेट मीटिंग में सभी कांग्रेसी आपस में लड़ने लग जाते हैं. ऐसे में कैसे पंजाब कांग्रेस लोगों का भविष्य सुधारेगी. पंजाब की सबसे भ्रष्ट कांग्रेस सरकार है.
इंडिया न्यूज़ मंच पर केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पंजाब में रहने वाली हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह मिलेंगे, उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तीकरण योजना बताई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर परिवार में तीन महिलाएं हैं तो भी उनके खाते में एक-एक हजार रुपये उनकी सरकार जमा करवाएगी.