Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Annapurna Jayanti: कौन होती हैं अन्नपूर्ण देवी, क्यों मनाई जाती है अन्नपूर्णा जयंती, इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्ण जयंती

Annapurna Jayanti: कौन होती हैं अन्नपूर्ण देवी, क्यों मनाई जाती है अन्नपूर्णा जयंती, इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्ण जयंती

Annapurna Jayanti: नई दिल्ली. संपूर्ण विश्व के अधिपति विश्वनाथ की अर्धांगिनी मां अन्नपूर्णा की जयंती करीब है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह जयंती ( Annapurna Jayanti ) किस दिन मनाई जाएगी और आप किस तरह से पूजन करेंगे तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी. कब हो होती है […]

Annapurna Jayanti
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2021 11:38:09 IST

Annapurna Jayanti:

नई दिल्ली. संपूर्ण विश्व के अधिपति विश्वनाथ की अर्धांगिनी मां अन्नपूर्णा की जयंती करीब है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह जयंती ( Annapurna Jayanti ) किस दिन मनाई जाएगी और आप किस तरह से पूजन करेंगे तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी.

कब हो होती है माँ अन्नपूर्णा की पूजा

माँ अन्नपूर्णा की पूजा मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन विशेष रूप से की जाती है. दरअसल, इस दिन माँ का जन्मोत्सव यानी जयंती मनाई जाती है. इस बार यह पर्व 19 दिसंबर यानि की रविवार को पड़ रहा है. इसी दिन माँ अन्नपूर्णा की जयंती मनाई जाएगी. माता से जुडी एक कथा इस प्रकार है कि जब पृथ्वी पर लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं था तो मां पार्वती ने अन्नपूर्णा का रूप लेकर पृथ्वी को इस संकट से निकाला था. इसी दिन से लोगों ने माँ अन्नपूर्णा जयंती माननी शुरू की थी.

मानवीय जीवन में अन्न की महत्वता को दर्शाती है अन्नपूर्णा जयंती

माँ अन्नपूर्णा की जयंती मनुष्य के जीवन में अन्न के महत्व को दर्शाता है. इस दिन रसोई की सफाई और अन्न का सदुपयोग बहुत जरूरी होता है. पारम्परिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन रसोई की सफाई करने और अन्न का सदुपयोग करने से मनुष्य के जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

माँ पार्वती का ही स्वरुप हैं माँ अन्नपूर्णा

निश्चित रूप से माँ अन्नपूर्णा की जयंती के दिन माँ के विशिष्ठ पूजन का महत्व होता है. ब्रह्मवैव‌र्त्तपुराण के काशी रहस्य अनुसार भवानी अर्थात पार्वती ही अन्नपूर्णा हैं. इस दिन व्रत रखने वालों की माता सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. व ऐसे व्यक्ति के घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती. माँ अन्नपूर्णा देवी हिन्दू धर्म में मान्य देवी-देवताओं में विशेष रूप से पूजनीय हैं. इन्हें मां जगदम्बा का ही एक रूप माना गया है, जिनसे सम्पूर्ण विश्व का संचालन होता है. इनसे ही जगदम्बा के अन्नपूर्णा स्वरूप से संसार का भरण-पोषण होता है. बता दें कि इस बार माँ अन्नपूर्णा की जयंती का पूजन मुहूर्त- प्रातः 08:20 से 11:45 तक है.

यह भी पढ़ें:

Group Captain Varun Singh funeral: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भोपाल में निकली अंतिम यात्रा, वीर सपूत को विदाई देने उमड़े लोग

Union Minister Piyush Goyal to India News Manch: इंडिया को गुणवत्ता, उत्पादकता, प्रतिभा और नवाचार का प्रतीक बनाना हमारा उद्देश्य : मंत्री पीयूष गोयल