Inkhabar
  • होम
  • top news
  • शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेस-वे का आज करेंगे पीएम मोदी शिलान्यास, 2024 तक होगा तैयार

शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेस-वे का आज करेंगे पीएम मोदी शिलान्यास, 2024 तक होगा तैयार

उत्तर प्रदेश : Uttar Pradesh UP Election 2022 चुनावी घमासान के दौर में राजनैतिक पार्टियां जहां एक तरफ वादों की बौछार कर रही हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक और चुनावी स्टंट खेलने वाले है। पीएम मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे जो साल 2024 तक बन […]

Ganga Expresswe
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2021 11:23:28 IST

उत्तर प्रदेश : Uttar Pradesh

UP Election 2022 चुनावी घमासान के दौर में राजनैतिक पार्टियां जहां एक तरफ वादों की बौछार कर रही हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक और चुनावी स्टंट खेलने वाले है। पीएम मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे जो साल 2024 तक बन कर तैयार होगा। याद रहे चांद दिन पहले काशी कॉरिडोर का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था।

Inkhabar

होगा राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत रहेंगे सभी मंत्री मौजूद

असल में ये राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा और आज इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी का राज्य की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे. वहीं आज होने वाले शिलान्यास में बीजेपी सरकार के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा. मेरठ के गांव बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जुड़ापुर दांदू गांव तक पहुंचने पर 12 जिलों की 30 तहसीलों का क्षेत्र इसमें शामिल होंगे. इस एक्सप्रेस वे की लागत 36,230 करोड़ रुपये होगी और ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने जमीन का बैनामा कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.

Inkhabar

मोदी पहुचेंगे हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर

बहरहाल मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार शाहजहांपुर आ रहे हैं और वह वर्ष 2018में वह किसान कल्याण रैली को संबोधित करने आए थे. लेकिन इस बार वह अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उनका विमान दोपहर 12.10 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा और वह वहां से हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी बरेली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:50 बजे रोजा रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां पर एक घंटा 20 मिनट तक रहेंगे.

Inkhabar

उद्घाटन से होगा रूहेलखंड में चुनावी शंखनाद

राज्य में चुनाव होने हैं और आज राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी रूहेलखंड में आज शिलान्यास और जनसभा के साथ ही चुनावी शंखनाद करेगी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है और पीएम मोदी आज एक बड़ी रैली कर इस पूरे क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. पिछले चुनावों में मंडल में बीजेपी ने 23 विधानसभा सीटें जीती थीं. जबकि शाहजहांपुर और बदायूं में एक-एक सीट एसपी को मिली थी.

यह भी पढ़ें:

Jitender Tyagi-जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने दिया सभी मुतावल्ली पदों से इस्तीफ़ा, हो गए शिया वक्फ बोर्ड से बाहर

Benefits of Nutmeg जायफल के फायदे क्या होते है

 

Tags