Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab Sacrilege Case: कपूरथला में बेअदबी नहीं, ‘मॉब लिंचिंग’, उबल पड़ा सोशल मीडिया

Punjab Sacrilege Case: कपूरथला में बेअदबी नहीं, ‘मॉब लिंचिंग’, उबल पड़ा सोशल मीडिया

पंजाब. कपूरथला में बेअदबी करने वाले मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आया था. मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह का कहना है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी के लिए आया था उसने बेअदबी की ही नहीं. तो ऐसे में जिन लोगों ने युवक को […]

Punjab Sacrilege Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 11:03:23 IST

पंजाब. कपूरथला में बेअदबी करने वाले मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आया था. मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह का कहना है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी के लिए आया था उसने बेअदबी की ही नहीं. तो ऐसे में जिन लोगों ने युवक को बेअदबी के चक़्क़र में मार डाला है उन सभी के ख़िलाफ़ बेअदबी का मुक़दमा दर्ज किया जाएगा.

मामला बेअदबी का न होकर चोरी का था: SP हरकमलप्रीत सिंह

रविवार को ख़बर आई थी कि कपूरथला के निजामपुर गुरुद्वारे में एक युवक की निशान साहिब से बेअदबी करने के चलते भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस मामले को बेअदबी का न कहकर चोरी का बता रही थी. और अब इसी बात को बिल्कुल सही ठहराते हुए पंजाब पुलिस ने यह खुलासा किया है कि मामला बेअदबी का न होकर चोरी का ही था. घटना वाले दिन यानि रविवार से ही पुलिस मामले को बेअदबी न कहकर चोरी का बात रही थी. और अब SP हरकमलप्रीत सिंह ने साफ कर दिया है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी के इरादे से गया था. जहां, गुरुद्वारा संगतों ने उसे निशान साहिब से बेअदबी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला.

मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह ने क्या कहा

मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि यहां आकर हमें पता चला कि निजामपुर मोड़ पर बने गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा अमरदीप सिंह ने रविवार सुबह 4 बजे आकर इसे देखा. गुरुद्वारे में बाहरी राज्यों के दो सेवादार भी रखे गए हैं. जब उन्होंने चेक किया तो देखा कि चोरी के लिए आया युवक बाहरी व्यक्ति है. उन्होंने अपने सेवादारों को कहकर उस युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर पूछताछ की गई.

गुरुद्वारा प्रतीकों से नहीं हुई थी छेड़छाड़

SP हरकमलप्रीत सिंह के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की ऊपर की मंज़िल है. नीचे रहने के लिए कमरे बने हुए हैं, इस युवक को भी इन्होंने इन कमरों में ही बंद रखा था. उन्होंने आगे बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी. जब SP ने गुरुद्वारा के लोगों से बात की तो पता चला कि आरोपी ने जो जैकेट पहनी थी वो उनके सेवादार की थी इसलिए शायद वे जैकेट चोरी कर के ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें:

Jammu & Kashmir : जम्मू और कश्मीर में चुनाव को लेकर महबूबा ने उठाये केंद्र की मंशा पर सवाल

Omicron तेजी से फैल सकता है ओमिक्रॉन, लेकिन लंग्स पर कम होता है असर