जयपुर NCP Leader Wedding Ceremony: पिंक सिटी जयपुर में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय की हाई-प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी ने रात भर जमकर डांस किया. इस वेडिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं, बिजनेस टाइकून और खेल जगत की हस्तियां आए हुए थे. फंक्शन जयपुर की होटल रामबाग पैलेस में था. शादी में सलमान खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी के डांस करते बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियो में ‘जुम्मे की रात’ और ‘गल्ला गुड़ियां’ जैसे पार्टी सॉन्ग्स पर धमाल मचाते दिखाई दे रहे है.
बता दें कि इस रॉयल वेडिंग में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे थे. साक्षी प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूरना पटेल की खास दोस्त है. दोनों आईपीएल के दौरान अक्सर साथ दिखतीं थी. इस शादी के दौरान माही हुक्के का कश लेते दिखाई दिए. अपनी ही शादी में दूल्हा-दुल्हन यानि प्रजय और शिविका तस्वीरें खिंचवाते नजर आए. उनके साथ में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिखाई दिए. इस वेडिंग सेरेमनी में बिजनेसमैन अनिल अंबानी भी मौजूद थे.