Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कश्मीर में गुपकार एलायंस पार्टियों से JKPC अलग, आज हो सकती PAGD मीटिंग

कश्मीर में गुपकार एलायंस पार्टियों से JKPC अलग, आज हो सकती PAGD मीटिंग

जम्मू कश्मीर : Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर jammu kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री Chief Minister और PAGD ( पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला Farookh Abdullah आज अपने आवास पर एलायंस पार्टियों के साथ बैठक करेंगे , इस बैठक की अहम बात ये है की इसमें सज्जाद लोन समर्थित JKPC ( जम्मू […]

कश्मीर में गुपकार एलायंस
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 13:05:19 IST

जम्मू कश्मीर : Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर jammu kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री Chief Minister और PAGD ( पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला Farookh Abdullah आज अपने आवास पर एलायंस पार्टियों के साथ बैठक करेंगे , इस बैठक की अहम बात ये है की इसमें सज्जाद लोन समर्थित JKPC ( जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ) शामिल नहीं होगी। JKPC सज्जाद लोन PAGD की अगस्त में हुई आखरी बैठक में शामिल हुए थे।

फारूख अब्दुल्ला को लिखा पत्र

सज्जाद लोन ने PAGD से JKPC को अलग करने से पहले एलायंस पार्टियों के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पत्र लिख कर कहा ” एलायंस में आपसी सहयोग ओर समर्थन की कमी देखी जा रही है जिस से आगे चल कर हालात बिगड़े उस से अच्छा है हम अपनी ओर सब की खुशी के लिए अलग हो जाए। आपसी मनमुटाव होने से बेहतर हम JKPC को PAGD से अलग कर रहे हैं।

दिल्ली में हुई डिलिमिटेशन कमीशन की मीटिंग

सोमवार को दिल्ली में हुई डिलिमिटेशन की मीटिंग में जम्मू कश्मीर के 5 सांसद मौजूद रहे जिसमे भाजपा के 2 जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर के साथ 3 नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला, हुसैन मसूदी, अकबर लोन मोजूद थे। इस मीटिंग का अहम फैसला ये था की जम्मू और कश्मीर में विधानसभा को कैसे विस्तार में लाया जाए। इसके बाद जम्मू कश्मीर में 7 नई विधानसभा बनाने पर फैसला किया जिसमे जम्मू में 6 और कश्मीर में 1 विधानसभा को जोड़ा गया है। इस फैसले को लेने की अहम वजह जनसंख्या को देख कर किया गया।

अनुच्छेद 370 और 35A को लिए खफा

JKPC चीफ सज्जाद लोन इस बात से खफा है कि आखिर अब ऐसा क्या हुआ जो एलायंस की सभी पार्टियां अनुच्छेद 370 और 35A के निरस्त होने के समर्थन में आ गई हैं। याद रहे PAGD की परिसीमन अयोग की मीटिंग के बाद एलायंस ने ये फैसला किया था।

यह भी पढ़ें :

Drug Trafficking नशा तस्करी केस मेें फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मोहाली में केस दर्ज

Bhojpuri Controversy पवन सिंह और खेसारी के झगड़े में कूदीं अक्षरा सिंह, कह दी बड़ी बात

 

Tags