Inkhabar
  • होम
  • top news
  • बिहार: मगध यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर समेत चार कर्मचारी गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप

बिहार: मगध यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर समेत चार कर्मचारी गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप

बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SUV) ने मगध यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की । विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रॉक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, लाइब्रेरियन विनोद कुमार और असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी पर वित्तीय अनियमितता और करोड़ों रुपये के सरकारी धन में हेराफेरी […]

Magadh University
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 13:21:55 IST

बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SUV) ने मगध यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की । विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रॉक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, लाइब्रेरियन विनोद कुमार और असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी पर वित्तीय अनियमितता और करोड़ों रुपये के सरकारी धन में हेराफेरी करने के आरोप हैं।

30 करोड़ का घोटाला

बता दें कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद इस घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। 16 नवंबर को SUV ने एक FIR दर्ज की थी, जिसमें कुलपति राजेन्द्र प्रसाद पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरफेर और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

छापेमारी में करोड़ो जब्त

बीते दिनों स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आरोपी कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर छापे मारे थे। इस छापेमारी के दौरान उनके पास से करीब 90 लाख रुपए कैश, 15 लाख के जेवरात, 6 लाख की विदेशी मुद्रा और लगभग 1 करोड़ रुपए मूल्य के जमीनी कागजात बरामद हुए थे।

कुलपति से मिलीभगत

जांच में पाया गया कि ‘वित्तीय अनियमितताओं को करने में चारों गिरफ्तार आरोपी शामिल रहे हैं। प्रॉक्टर जयनंदन ने विवि के लिए किताबें खरीदने के नाम पर और फाइलों में निजी गार्डों की फर्जी संख्या दिखाकर, वेतन का पैसा हड़पने में वीसी के साथ मिलीभगत की। पुस्तकालय प्रभारी विनोद ने ई-लाइब्रेरी ना होने के बावजूद कुलपति के साथ मिलकर 2.5 करोड़ रुपये की ई-बुक्स खरीदीं। जबकि रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा ने ई-बुक्स के भुगतान वाले चेक पर हस्ताक्षर किए थे।

यह भी पढ़ें :

गुजरात: भाजपा कार्यालय में नारेबाजी करते घुसे आप कार्यकर्ता, हंगामे के आरोप में 70 गिरफ्तार

Modi-Yogi is the True Helper of the Poor : योगी राज में बिलों में घुस गए माफिया, मोदी-योगी गरीबों के सच्चे मददगार

Tags