नई दिल्ली:Delhi Omicron Update देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट अपना पैर पसार रहा हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का मामला बढ़ता ही जा रहा है. वहीं ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों को रोकने की तैयारियों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही मरीजों के आइसोलेशन सुविधाओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बैठक की पूरी जानकारी सीएम केजरीवाल आज शाम 4 बजे पीसी के द्वारा जानकारी देंगे.
इस बैठक में प्रमुख रूप से सीएम अरविंद केजरीवा, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक में मुख्य रूप से होम आइसोलेशन सुविधाओं को मजबूत करने और 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट को कम समय में कैसे दी जाए इस पर चर्चाएं हुई. मीटिंग में ये भी कहा गया कि कोरोना टेस्ट के बाद संक्रमित को फौरन होम आइसोलेट किया जाए. इस बैठक में 1 लाख कोरोना मरीजों के होम आइसोलेट व्यवस्था को और सुधार करने पर बात हुई.
आपको बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला 2 दिसम्बर को आया था. जिसमें एक तंजानिया से लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला था. देखते ही देखते ये आज दिल्ली में ओमिक्रॉन केस बढ़कर 54 हो गया. जो कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है.