नई दिल्ली: Aamrapali’s Statement कुछ दिनों से चल रहे पवन सिंह और खेसारी लाल के झगड़े में एक के बाद एक भोजपुरी एक्टर्स प्रतिक्रिया दे रहे है. पहले इस विवाद में दिनेश लाल दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बयान दिया था, उसके बाद अक्षरा सिंह ने अब उसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने प्रतिक्रिया दी है.
आम्रपाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर किसी का अलग अलग अपना पॉइंट ऑफ व्यू होता है आप उसे जज नहीं कर सकते. इंसान को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों अलग रखनी चाहिए. मैं लाइव आकर कभी किसी की बुराई नहीं कर सकती और एक्टर्स को भी सोशल मीडिया का ऐसा इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
आगे आम्रपाली ने कहा कि मुझे दोनों की लड़ाई के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. मैं वो इंसान हू जो लडाई से दूर रहती हूं. मुझे बस इतना पता है कि जो कुछ भी शुरू हुआ है वो जल्द ही खत्म हो जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री एक छोटा सा परिवार है. यहां सब एक ना एक दिन डायनिंग टेबल पर साथ खाना खाएंगे.