जम्मू कश्मीर, Encounter in Jammu Kashmir: ख़बर जम्मू कश्मीर से है जहां, सुरक्षा बलों ने सिर्फ़ 36 घंटों के अंदर तीसरे एनकाउंटर को अंजाम दिया है.
सुरक्षा मामलों में देश के सबसे प्रभावित उत्तरी राज्य जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर कर दिखाया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के त्राल,अवंतीपोरा और हरदुमिर में जवान आतंकियो को मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आतंकियों की नापाक हरकत पर सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए त्राल में दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया. इससे पहले भी आज ही शोपियों में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया.
बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में सेना ने अपना आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है. इसी क्रम में सेना ने आतंकियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की है. बीते दिनों जब प्रदेश के श्रीनगर में ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक निर्दोष नागरिक पर फायरिंग की उसके बाद से ही सेना द्वारा अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर देखने को मिले हैं. सेना ने एक के बाद एक आतंकी को मौत के घाट उतारा है, जिसके बाद से अब तक कुल मारे जाने वाले आतंकियो की संख्या पाँच हो गई है. वहीं, सेना का कई इलाकों में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.