Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Night Curfew in Delhi: DDMA ने बनाई दिल्ली नाइट कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस, कुछ कामों के लिए दी रियायत

Night Curfew in Delhi: DDMA ने बनाई दिल्ली नाइट कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस, कुछ कामों के लिए दी रियायत

Delhi : दिल्ली कॉरोना ( Corona ) के वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron )ने देश ओर दुनिया को हिला कर रखा दिया है। बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों से सजेत होकर दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) का कल ऐलान कर दिया था लेकिन इस कर्फ्यू में कुछ चीज़ों और कार्यों पर राहत मिलेगी […]

Delhi Night Curfew
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2021 13:04:35 IST

Delhi : दिल्ली

कॉरोना ( Corona ) के वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron )ने देश ओर दुनिया को हिला कर रखा दिया है। बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों से सजेत होकर दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) का कल ऐलान कर दिया था

लेकिन इस कर्फ्यू में कुछ चीज़ों और कार्यों पर राहत मिलेगी उसकी रूपरेखा तैयार करने वाली DDMA ( दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) ने आज नाइट कर्फ्यू में कुछ आधिकारिक कार्यों की छूट देने के लिए घोषणा की है।

Inkhabar

याद रहे DDMA इस को छूट संबंधी आदेश को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर रही है। क्योंकि उसके मुताबिक आदेश ना. 492 को 15 दिसंबर 2021 से जोड़ा गया है। DDMA के आदेशानुसार आवश्यक सामग्री को छोड़ कर सभी चीजों और कार्यों पर सख्त रुख अपनाया जाएगा।

कुछ चीज़ों और कार्यों पर राहत मिलेगी

Inkhabar

DDMA ने कुछ चीज़ें जैसे फल, सब्जियां, भोजन, डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन संबंधी चीज़ों को पड़ोस में से के सकते हैं।

Inkhabar

यही नहीं इन नियम और क़ानून में पत्रकारों को वैलिड पहचान पत्र से छूट दी तो वही यात्रा संबधी रेलवे, हवाई यात्रा, ओर बस अड्डे जाने में टिकट दिखा कर ढील बरती है। इसके साथ साथ मांस, मछली, दवाएं, और डिलीवरी में भी कुछ रियायतें दीं हैं।

टीकाकरण पर छूट दी गई 

यदि आप Covid 19 का टीका लगवाने जा रहे हैं तो हार्ड कॉपी को साथ रखे जिसे दिखा कर आप टीकाकरण करवा सकते हैं। ई-कॉमर्स के मध्यम को भी कुछ चीज़ों पर छूट दी है।

Inkhabar

कॉरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए DDMA ( दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) ने हॉस्पिटलों को भी नियम लागू करने के आदेश दिए हैं जिसमे लिमिटेड मरीजों की रूप रेखा उन्हे तैयार करनी होगी साथ ही सभी चिकित्सक उपकारों और मशीनों को भी तैयार रखने को कहा गया है जिस से हालत से समय रहते निबटा जा सके।

Inkhabar

यह भी पढ़ें: 

Honor Magic V की लीक्स में लॉन्च डेट आई सामने

छत्तीसगढ़ धर्म संसदः संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गालियां, गोडसे को सराहा

 

Tags