Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarpradesh Corona: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई का आदेश वापस लिया, फिजिकल हियरिंग से होगी सुनवाई

Uttarpradesh Corona: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई का आदेश वापस लिया, फिजिकल हियरिंग से होगी सुनवाई

Uttarpradesh Corona उत्तरप्रदेश. Uttarpradesh Corona देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलो को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ ने वर्चुअल सुनवाई का आदेश लिया था, लेकिन आज कोर्ट ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है. नए फैसले के तहत अब कोर्ट में फिजिकल हियरिंग से सुनवाई होगी और कोर्ट […]

Uttarpradesh Corona
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2022 19:49:06 IST

Uttarpradesh Corona

उत्तरप्रदेश. Uttarpradesh Corona देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलो को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ ने वर्चुअल सुनवाई का आदेश लिया था, लेकिन आज कोर्ट ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है. नए फैसले के तहत अब कोर्ट में फिजिकल हियरिंग से सुनवाई होगी और कोर्ट रूम में 10 लोगों को सुनवाई के तहत अंदर आने की अनुमति होगी। फिजिकल हियरिंग के साथ कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई भी जारी रहेगी।

कोर्टरूम में 10 लोगों को आने की इज़ाज़त

कोर्ट के फैसले के बाद अब प्रोसाइडिंग अफसर को यह सुनिश्चित करना होगा की कोर्टरूम में एक समय पर 10 से ज़्यादा व्यक्ति ना आ सके. वहीँ कोर्टरूम में केवल 6 अधिवक्ताओं को बैठने की अनुमति होगी साथ ही प्रोसाइडिंग ऑफिसर के पास ये अधिकार होगा कि वह किसी भी अन्य व्यक्ति को कोर्टरूम में ना आने दे.

यूपी में कोरोना के 500 से अधिक मामले

उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 552 मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,712,537 हो गई है. वहीँ प्रदेश में ओमिक्रॉन के अबतक 8 मामले समन आए है, जिनमें से 4 लोग ठीक होकर वापस घर लौट गए है.

ये भी पढ़ें :-

Arjun Kapoor on Trollers: अर्जुन कपूर को ट्रोलर्स की परवाह नहीं, जानिए इस पर एक्टर ने क्या कहा?

Corona is Frightening ओमिक्रॉन के बाद अब फ्लू+कोरोना=फ्लोरोना, मतलब डबल इंफेक्शन