Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ISIS छोड़ भारत लौटना चाहता है आतंकी, खूनी खेल से लगता है डर

ISIS छोड़ भारत लौटना चाहता है आतंकी, खूनी खेल से लगता है डर

इराक में इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी संगठन से 6 महीने पहले जुड़ चुके भारतीय आतंकी ने देश वापस लौटने की इच्छा जताई है. बताया जाता है कि लड़का यूपी के आजमगढ़ से भाग कर ISIS से जुड़ गया था लेकिन अब हवाई हमलों में मारे जाने के डर से लौटना चाहता है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2015 07:36:32 IST

नई दिल्ली. इराक में इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी संगठन से 6 महीने पहले जुड़ चुके भारतीय आतंकी ने देश वापस लौटने की इच्छा जताई है. बताया जाता है कि लड़का यूपी के आजमगढ़ से भाग कर ISIS से जुड़ गया था लेकिन अब हवाई हमलों में मारे जाने के डर से लौटना चाहता है.

सूत्रों की माने तो इडियन आतंकी ने अपने घर वालों से किसी तरह संपर्क किया और कहा कि उसे ये खूनी खेल अच्छा नहीं लग रहा है साथ ही वह ISIS की गतिविधियों से तंग आ चुका है. खबर है कि 12वीं पास इस आतंकी के परिजन सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क कर उसे वापस लाने की पूरी कोशिशें कर रहें हैं.

जानकारी है कि इराक से ISIS का खात्मा होने की वजह से भी ये आतंकी यह समझ गया है कि अब उसका खात्मा अब कभी भी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार ISIS ज्वाइन करने निकले एक शख्स ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को तुर्की से अपने लौट आने की कहानी सुनाई है. शख्स ने बताया कि खूबसूरत लड़कियों से शादी का लालच दे कर सीरिया ले जाया जाता है. ख़ुफ़िया अधिकारियों की अनुसार, ISIS से अब तक 20 भारतीये जुड़े है.

Tags