उत्तर प्रदेश. आगामी विधानसभा चुनाव Assembly Elections को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर जनता के बीच अपनी साख बनाने में लगी हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सपा मुखिया पर तीखा हमला बोला है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि आप मुख्यमंत्री भी बने थे, तो मुसलमानों के खैराती वोट से बने थे।
बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान AIMIM से गठबंधन करने के सवाल पर साफ इनकार कर दिया था। साथ ही उन्होंने ओवैसी की बयानबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि हमने किसी ऐसे साथी को गठबंधन में नहीं लिया है जिस पर बहुत ज्यादा आरोप लग रहे हों।
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद ओवैसी काफी खफा नजर आ रहे हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने अखिलेश पर जवाबी हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश साहब, इल्जाम तो बस हम पर लगता है। आप रीवर फ्रंट बनाएं या लखनऊ से कानपुर रोड, आप पर कोई इल्जाम नहीं लगता। आपकी तो दसों अंगुलियां घी में थी। लेकिन आरोप लगा आजम पर, बकरी चोरी और भैंस चोरी का। इल्जाम तो भारत के मुसलामानों का मुकद्दर बन चुका है। पिछले 60 सालों से हम पर आतंकवाद और फिरकापरस्ती का इल्जाम लगता रहा है।
ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा कि सुन लो अखिलेश यादव, मुझे तुम्हारे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैं जनता के बीच जाकर उनके दिल को जीतूंगा। तुम 11 फीसद यादव हो और हम 19 फीसदी मुसलमान हैं। तुम मुख्यमंत्री बने और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने तो मुसलमानों के खैराती वोट से मुख्यमंत्री बने थे।