Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला, धमाकों में 86 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला, धमाकों में 86 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा में शनिवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में 86 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 186 लोगों घायल हो गए. धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए. चश्मदीदों के मुताबिक धमाके इतने तेज थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं. तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2015 09:18:17 IST

अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा में शनिवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में 86 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 186 लोगों घायल हो गए. धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए. चश्मदीदों के मुताबिक धमाके इतने तेज थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं. तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.

ये दोनों धमाके शांति मार्च के दौरान हुए. ये शांति मार्च कुर्दिश विद्रोहियों और सरकार के बीच जारी संघर्ष के विरोध में किया जा रहा था. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

 

बता दें कि ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तुर्की ने अमेरिका को आईएस के खिलाफ हमलों के लिए अपने एयरबेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. तुर्की ने हाल ही में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ अपना रुख बदला था.

पीएम मोदी का तुर्की दौरा

पीएम मोदी अगले महीने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने तुर्की जाने वाले हैं. पीएम मोदी वहां द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के अलावा आतंकवाद पर भी बात कर सकते हैं.

 

 

Tags