Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lata Mangeshkar in ICU: शनिवार को भी अस्पताल में भर्ती हुई थी सुर कोकिला, कोरोना के साथ निमोनिया की भी शिकार हैं गायिका

Lata Mangeshkar in ICU: शनिवार को भी अस्पताल में भर्ती हुई थी सुर कोकिला, कोरोना के साथ निमोनिया की भी शिकार हैं गायिका

Lata Mangeshkar in ICU: मुंबई. Lata Mangeshkar in ICU:  बॉलीवुड की सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. फिलहाल, उनकी हालत थोड़ी नाज़ुक है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगर के फैंस उनके सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इससे पहले शनिवार को भी […]

Lata Mangeshkar in ICU
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2022 17:05:25 IST

Lata Mangeshkar in ICU:

मुंबई. Lata Mangeshkar in ICU:  बॉलीवुड की सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. फिलहाल, उनकी हालत थोड़ी नाज़ुक है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगर के फैंस उनके सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इससे पहले शनिवार को भी गायिका को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

शनिवार को भी हुई थी अस्पताल में भर्ती

मंगलवार को गायिका लता मंगेशकर कोरोना का शिकार हुई, जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले भी सुर कोकिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समधानी जो फिलहाल लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती हुई थीं और उन्हें निमोनिया भी है. इसके आगे उनके स्वास्थ्य से जुड़ी और कोई जानकारी देने पर उनके डॉक्टर ने साफ़ मना कर दिया है.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #GetWellSoon

लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद, ट्विटर पर फैंस उनके सलामती की दुआएं कर रहे हैं. ट्विटर पर फैंस #GetWellSoon के साथ लेजेंड्री गायिका लता मंगेशकर के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi: private offices closed, दिल्ली में कोरोना का कोहराम, DDMA ने दिए प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश

Relief In Covid Cases घटी रफ्तार, कल से 11,660 कम नए मामले, करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए