Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सीरियाई सेना के हमलों में IS और अलकायदा के 125 आतंकवादी ढेर

सीरियाई सेना के हमलों में IS और अलकायदा के 125 आतंकवादी ढेर

सीरियाई सेना ने हामा प्रांत में शनिवार को किए गए एक हमले में आईएस और अलकायदा से संबंधित नुसरा फ्रंट के कम से कम 125 आतंकवादी मारे गिराए. मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि इस ऑपरेशन दौरान कई सारे रॉकेट लांचर भी नष्ट कर दिए गए.

Syria Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2015 02:06:56 IST
दमिश्क. सीरियाई सेना ने हामा प्रांत में शनिवार को किए गए एक हमले में आईएस और अलकायदा से संबंधित नुसरा फ्रंट के कम से कम 125 आतंकवादी मारे  गिराए. मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि इस ऑपरेशन दौरान कई सारे रॉकेट लांचर भी नष्ट कर दिए गए.
 
हामा प्रांत, पड़ोसी इदबिल प्रांत में अतशान और तमान शहरों में वायुसेना ने आईएस और नुसरा फ्रंट के खिलाफ जोरदार हवाई हमले किए. इदबिल प्रांत के एक बड़े हिस्से पर नुसरा फ्रंट के आतंकवादियों का कब्जा है. सेना के मुताबिक, रूसी हवाई हमले में उन सभी इलाकों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकवादी समूहों, खासतौर से आईएस के ठिकानों के बारे में पता चला. साथ ही सेना का कहना है कि हवाई हमले से आईएस और अलकायदा आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है. 
 
IANS
 
 

Tags