Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Wedding Anniversary : शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने रखी थी शर्त, एक्ट्रेस की ये फिल्म रही फ्लॉप !

Akshay Kumar Wedding Anniversary : शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने रखी थी शर्त, एक्ट्रेस की ये फिल्म रही फ्लॉप !

Akshay Kumar Wedding Anniversary नई दिल्ली : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) है। शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के सामने शर्त रख दी थी। कही अगर उनकी ‘मेला’ फिल्म नहीं चली तो मैं तुमसे शादी करुँगी। एक्ट्रेस की मेला फिल्म बड़े परदे पर […]

Akshay Kumar Wedding Anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2022 13:03:18 IST

Akshay Kumar Wedding Anniversary

नई दिल्ली : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) है। शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के सामने शर्त रख दी थी। कही अगर उनकी ‘मेला’ फिल्म नहीं चली तो मैं तुमसे शादी करुँगी। एक्ट्रेस की मेला फिल्म बड़े परदे पर फ्लॉप रही। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एनिवर्सरी

आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी की सालगिरह है.17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी हुई थी. एक्टर ने अपनी शादी से पहले रखे शर्त की बात बताई. इस बात का खुलासा सेलिब्रिटी कपल ने करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में बताया था.

Inkhabar

एक्ट्रेस ने शादी से पहले रखी शर्त

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को बहुत पसंद करते थे और उन्हीं शादी भी करना चाहते थे. दरअसल, इस दौरान एक्ट्रेस की एक फिल्म ‘मेला’ रिलीज डेट थी. अक्षय ने बताया ट्विंकल ने उनके सामने एक शर्त रखी थी. हालांकि ट्विंकल ने अक्षय से कहा यदि उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगी ! और मजे की बात यह रही कि फिल्म मेला नहीं चली जिसके बाद ट्विंकल और अक्षय ने शादी कर लिया था.

Inkhabar

एक्ट्रेस की ये फिल्म रही फ्लॉप

ट्विंकल खन्ना की ‘मेला’ फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और साथ ही उनके भाई फैसल खान (Faisal Khan) मुख्य भूमिका के किरदार में थे. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. आज अक्षय और ट्विंकल दो बच्चों के माता पिता हैं. बेटे का नाम आरव (Aarav) है बेटी का नाम नितारा (Nitara) है.

Inkhabar

एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्मों से बना ली थी दूरी

एक्टर से शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब एक्ट्रेस राइटर के साथ साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. वहीं हाल ही में अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्म बैल बॉटम (Bell Bottom), सूर्यवंशी (Sooryavanshi) और अतरंगी रे (Atrangi Re) में नजर आ चुके हैं. इन सभी फिल्मों में एक्टर की एक्टिंग लोगों को बहुत असंद आयी। और साथ ही उनकी एक्शन लोगों ने तारीफ भी की।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Naagin 6 : बिग बॉस की ये विनर नजर आएंगी नागिन-6 में, फोटो हुई वायरल !

Dara Singh Chauhan also Joined SP : दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल, भाजपा पर पिछड़ों का हक छीनने का आरोप