Inkhabar

Subhash Bhaumik Death: दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

Subhash Bhaumik Death नई दिल्ली:  पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick) का 71 वर्ष की आयु में शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. गौरतलब है, सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता और ख्याति हासिल की. एआईएफएफ (AIFF) ने शनिवार […]

Subhash Bhaumik Death
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2022 12:59:41 IST

Subhash Bhaumik Death

नई दिल्ली:  पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick) का 71 वर्ष की आयु में शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. गौरतलब है, सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता और ख्याति हासिल की. एआईएफएफ (AIFF) ने शनिवार को सुभाष के निधन की आधिकारिक पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

 

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार