Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood : रवीना टंडन की बेटी है बला की खूबसूरत, इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bollywood : रवीना टंडन की बेटी है बला की खूबसूरत, इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वीडियो देख हैरान हुए लोग

Entertainment :- 90 के दशक में भारतीय फिल्म जगत में बेहद और जानी-मानी अभिनेत्रियों का फिल्म ही नहीं खूबसूरती पर भी कब्ज़ा था, उन्ही में से एक अभिनेत्री है रवीना टंडन ( Ravina Tandon ), जी हां रवीना टंडन अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं जिसकी वजह से आज भी 90 […]

Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2022 15:52:24 IST

Entertainment :-

90 के दशक में भारतीय फिल्म जगत में बेहद और जानी-मानी अभिनेत्रियों का फिल्म ही नहीं खूबसूरती पर भी कब्ज़ा था, उन्ही में से एक अभिनेत्री है रवीना टंडन ( Ravina Tandon ), जी हां रवीना टंडन अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं जिसकी वजह से आज भी 90 के दशक की सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में उनका नाम गिना जाता है।

Inkhabar

सिर्फ रवीना टंडन (Raveena Tandon) ही नहीं उनकी बेटी राशा थडानी ( Rasha Thadani ) भी बला की खूबसूरत है। खूबसूरती के मामले में राशा ( Rasha ) किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं । उन्हे देख ऐसा लगता है जैसे वह भी अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हो और फिल्मी दुनिया पर आने को बेताब हो ।

Inkhabar

सोशल मीडिया पर एक्टिव राशा थडानी

सुपरस्टार अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ( Rasha Thadani ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं । राशा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चित रहती आई हैं।

Inkhabar

यही नहीं उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर की हैं जिसमे राशा थडानी (Rasha Thadani) ka वीडियो लुक सामने आया, जिसमे राशा का अंदाज़ ए कैमरा देख सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

https://www.instagram.com/reel/CXI9igBlzQO/?utm_source=ig_web_copy_link

कैमरा रिएक्शन देख फैंस बोले ” वाह “

स्टार पुत्री राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी मां रवीना टंडन से काम खूबसूरत नहीं हैं सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर वीडियो को देख उनके और उनकी मां के फैन भौचक रह गए, इस वीडियो को राशा ने अपने पेज पर शेयर किया है ।

Inkhabar

सोशल मीडिया के इस वीडियो में राशा थडानी (Rasha Thadani) का अंदाज देख फैंस के दिलों की धड़कनें थम सी गई हैं । उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ की हैं। इंस्ट्राग्राम के एक यूजर ने लिखा, कि वाउ ब्यूटीफुल। वही एक ने लिखा, कितनी सुंदर और प्यार लग रही हो । एक अन्य ने लिखा , मां से बेहद खूबसूरत.. सोशल मीडिया पर राशा को इसी तरह फैंस उनकी जम कर तारीफ के कर रहे हैं.

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

OTT Platform : ” शमशेरा ” के रिलीज़ पर अजमंस बरक़रार, सिनेमाघर ना सही OTT पर होगी जल्द रिलीज़

Bollywood 2022 : अजय लगाएंगे फिल्मों की तिकड़ी, मैदान , RRR और थैंक गॉड में नज़र आएंगे

 

Tags