Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : सिंगर Rakesh Mishra के गाने ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ ने लगाई आग, 467 मिलियन व्यूज पार कर बनाया रिकॉर्ड

Bhojpuri Cinema : सिंगर Rakesh Mishra के गाने ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ ने लगाई आग, 467 मिलियन व्यूज पार कर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : New Delhi  एक जमाने में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रवि किशन और  मनोज तिवारी का जलवा हुआ करता था. उसके बाद खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब इन सबके अलावा सिनेमा के दूसरे सिंगर्स भी ताबड़तोड़ पब्लिसिटी हासिल करते जा रहे हैं. बहरहाल, मौजूदा वक्त में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2022 07:58:22 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

एक जमाने में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रवि किशन और  मनोज तिवारी का जलवा हुआ करता था. उसके बाद खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब इन सबके अलावा सिनेमा के दूसरे सिंगर्स भी ताबड़तोड़ पब्लिसिटी हासिल करते जा रहे हैं. बहरहाल, मौजूदा वक्त में भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा Rakesh Mishra की बात करें तो वे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं. उनका एक गाना ए राजा तनी जाई ना बहरिया बेतहाशा पसंद किया जा रहा है.

46 करोड़ व्यूज औऱ 18 लाख लाइक पार कर चुका गाना

https://youtu.be/1R8PvN-Uw90

‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ (Ae Raja Tani Jayi Na Bahariya) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) की सबसे ज्यादा सक्सेज पाने वाली लिस्ट में दर्ज हो चुका है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही कोहराम मचा दिया था और इसे यूट्यूब (Youtube) पर अबतक 467 मिलियिन यानि (46 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 18 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में राकेश मिश्रा Rakesh Mishra की गायकी का जादू भोजपुरी दर्शकों (Bhojpuri Viewers)  पर सर चढ़कर बोल रहा है. दर्शकों को इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक काफी पसन्द आ रहे हैं,  और इसमें रितेश की हिरोइन तो कहर ही बरपा रही हैं.

गाने की सहयोगी टीम

इस गाने को स्वर राकेश मिश्रा Rakesh Mishra ने दिया है. तो वहीं जाने माने लिरिक्स राइटर अरुण बिहारी ने इसके बोल लिखे हैं. जबकि  म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. दर्शक इनके वीडियो पर कमेंट्स की बारिश किये जा रहे हैं और इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. हाल ही में राकेश मिश्रा की शादी भी हुई है जिसके बाद उनका एक गाना बहुत बड़ा माइल स्टोन साबित हो रहा है.

गौरतलब हो कि भोजपुरी के स्टार सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने ही हिट सॉग‘काचा बदाम लेला’ (Kacha Badam Lela) भी गाया  है. जो आजकल खूब तहलका मचा रहा है. इसे भी अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Shweta Mahara ने बताई भोजपुरी इण्डस्ट्री की गंदी सोच, इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल