महाराष्ट्र. Corona Update देशभर में कोरोना के मामलों में पिछले हफ्तों की तुलना में मामूली कमी देखी गई है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2 लाख 55 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते एक दिन में 655 लोगों की मौत हुई हैं. इस बीच जो राज्य इस वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है उसमे महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल ,तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हुए हैं. इस बीच महारष्ट्र में बीते 24 घंटो में कोरोना के 24,948 मामलें सामने आए हैं, वहीँ 103 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में राज्य में कोरोना के 1000 कम मामलें सामने आए है लेकिन मौत के आकड़े में भारी उछाल देखा गया है. कल इस वायरस से राज्य में 42 लोगों की मौत हुए थी, जो आज 103 पहुंच गया हैं.
आज आए मामलों के बाद राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,66,586 हो गई है और बीते 24 घंटो में 45,648 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीती है और वापस अपने घर लौटे हैं.