Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • WHO on Covid third wave: भारत में कोरोना के घटते मामलों के बीच WHO ने दी चेतावनी, कही ये बात

WHO on Covid third wave: भारत में कोरोना के घटते मामलों के बीच WHO ने दी चेतावनी, कही ये बात

WHO on Covid third wave: नई दिल्ली, WHO on Covid third wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब गुज़रने को है, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की चेतावनी जारी कर दी है. WHO ने कहा कि खतरा अभी […]

WHO on Covid third wave
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 17:37:10 IST

WHO on Covid third wave:

नई दिल्ली, WHO on Covid third wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब गुज़रने को है, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की चेतावनी जारी कर दी है. WHO ने कहा कि खतरा अभी पूरी तरह टला हुआ है, खतरा अभी तक टला नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगे कहा कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए हमें हालात के मुताबिक उपाय करने की जरूरत है.

जोखिम अभी टला नहीं है- WHO

WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही भारत के कुछ शहरों या राज्यों में कोरोना (Coronavirus in India) के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की ज़रूरत है क्योंकि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. बता दें कि हाल के दिनों में कुछ राज्यों में कोरोना के केस में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते कोविड प्रतिबंधों से छूट दी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली समेत कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है.

हमारा फोकस ट्रांसमिशन रोकना है- WHO

WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने आगे कहा कि देशभर में कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन हमें ऐसे में निश्चिन्त नहीं हो जाना चाहिए क्योंकि हमारा फोकस ट्रांसमिशन कम करने पर होना चाहिए. वायरस अभी भी हमारे बीच है, यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, मामले कम होने का मतलब ये नहीं है कि वायरस चिंता का विषय नहीं होगा.

WHO ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में मामले कम हो रहे हैं, लेकिन इन राज्यों में भी एहतियात बरतने की ज़रूरत है.

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी