Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ICMR Recruitment 2022: ICMR के रिक्त पदों पर निकली भर्ती,यहां जाने अन्य जानकारियां

ICMR Recruitment 2022: ICMR के रिक्त पदों पर निकली भर्ती,यहां जाने अन्य जानकारियां

ICMR Recruitment 2022 नई दिल्ली : ICMR Recruitment भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में 7 पदों पर बहाली निकली है. इस बहाली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी, DEO, प्रोजेक्ट ऑफिसर और अन्य सहित विभिन्न पद शामिल है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ICMR के आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. […]

ICMR Recruitment 2022
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2022 12:31:54 IST

ICMR Recruitment 2022

नई दिल्ली : ICMR Recruitment भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में 7 पदों पर बहाली निकली है. इस बहाली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी, DEO, प्रोजेक्ट ऑफिसर और अन्य सहित विभिन्न पद शामिल है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ICMR के आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है.

पदों का विवरण

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल) के लिए 1 पद.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) के लिए 1 पद
वैज्ञानिक बी (गैर-चिकित्सा) के लिए 2 पद.
परियोजना अधिकारी के लिए 1 पद.
परियोजना अधिकारी (तकनीकी) के लिए 1 पद.
डाटा एंट्री ऑपरेटर-ग्रेड सी के लिए भी 1 पद.

योग्यता

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल) के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 4 सालों का अनुभव भी होना अनिवार्य है.

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) के पद के लिए कैंडिडेट्स को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 2 सालों का अनुभव होना अनिवार्य है.

वैज्ञानिक बी (गैर-चिकित्सा) के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 2 सालों का अनुभव होना जरूरी है.

प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट के साथ प्रशासन/वित्त और लेखा कार्य का 5 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है.

प्रोजेक्ट ऑफिसर (तकनीकी) के पद के लिए आवेदकों के पास CSE/IT/ECE में B.Tech के साथ 1 साल का अनुभव भी होना जरूरी है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेड सी के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी/कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है.

वेतन

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III/ साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल)-रु. 57660/- प्रति माह

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) -रु. 54300/- प्रति माह

साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल)- 54300 रुपए प्रति माह

प्रोजेक्ट ऑफिसर- 32000 रुपए प्रति माह

परियोजना अधिकारी (तकनीकी) – 32000 रुपए प्रति माह

डाटा एंट्री ऑपरेटर-ग्रेड सी- 31000 रुपए प्रति माह

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : तापसी पन्नू जल्द दिखाएगी पर्दे पर बल्ले से कमाल, दर्शक कहेंगे ” शाबाश मिट्ठू “

Bollywood to Politics : 90 के दशक की नगमा आज भी हैं बेहद खूबसूरत, अभिनेत्री से नेता तक सफर रहा चर्चा में