Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : लंदन में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Pawan Singh, वहां भी लगाया भोजपुरी का देसी तड़का  

Bhojpuri Cinema : लंदन में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Pawan Singh, वहां भी लगाया भोजपुरी का देसी तड़का  

नई दिल्ली : New Delhi भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) 5 साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं. लगता है इनकी जोड़ी एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाने जा रही है. ये दोनों इन दिनों लंदन में प्रोड्यूसर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2022 08:47:57 IST

नई दिल्ली : New Delhi

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) 5 साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं.

लगता है इनकी जोड़ी एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाने जा रही है. ये दोनों इन दिनों लंदन में प्रोड्यूसर अभय सिन्हा की फिल्म ‘याराना’ (yarana) की शूटिंग में व्यस्त है.

लंदन से इनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिससे पता चलता है कि वहां भी अवधेश और पवन की जोड़ी ने खांटी भोजपुरी का देसी तड़का लगा दिया है.

Inkhabar

अवधेश ने बताई पवन की खासियत

अवधेश मिश्रा ने पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर कहा है, कि ‘पवन सिंह अच्छे एक्टर हैं. काफी समय बीत गया, जब हम दोनों ने एक साथ काम किया था. लेकिन अपकमिंग फिल्म ‘याराना’ में हम दोनों साथ-साथ हैं.

ऐसा अच्छा लग रहा है. चीजें बहुत बदल गई हैं. हम दोनों इस फिल्म में दिल लगा कर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को कुछ बेहतरीन और नया मिलने वाला है.’

वहीं, पवन सिंह ने अवधेश को लेकर कहा कि अवधेश मिश्रा हमारी इंडस्ट्री के बड़े हस्ताक्षर हैं. वो किसी भी किरदार को बहुत संजीदगी से निभाते हैं. वो इंडस्ट्री के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं.

उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. यह महज संयोग ही है कि हमने 5 साल तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया, लेकिन जब अब मौका मिला है तो उनके साथ काम करने का खूब आनन्द लिया जा रहा है.

हम दोनों मिलकर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं.

फिल्म निर्माण में जमकर खर्च किया गया पैसा

गौरतलब है कि ‘याराना’ (yarana) फिल्म की शूटिंग अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. जिसकी शूटिंग लंदन के महंगे और खूबसूरत लोकेशन पर जोर-शोर से की जा रही है.

इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म को लेकर प्रेमांशु की मानें तो ‘याराना’ (Pawan Singh yarana) फिल्म में अवधेश मिश्रा इंग्लिश कॉप (पुलिस) की भूमिका में हैं,

जबकि पवन सिंह लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी बेहद अहम है. हमारी फिल्म एक बार फिर से लंदन में भोजपुरी की आत्मा को जिंदा रखने का प्रयास कर रही है.

जो दर्शकों को एक हेल्दी मनोरंजन पेश करेगी.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : Shweta Mahara और Shilpi Raj ने मचाया कोहराम, इनके गाने ने 10 मिलियन व्यूज किया पार