Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Election 2022: अखिलेश-जयंत समेत सपा के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

UP Election 2022: अखिलेश-जयंत समेत सपा के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश, UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कोरोना निर्देशों का उल्लंघन कर जनसभा करने के चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी और 400 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आचार संहिता उल्लंघन का आरोप उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता के उल्लंघन मामले […]

UP Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 15:43:05 IST

UP Election 2022:

उत्तर प्रदेश, UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कोरोना निर्देशों का उल्लंघन कर जनसभा करने के चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी और 400 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि गुरुवार को दोनों नेता अपनी रथ यात्रा के दौरान दादरी पहुंचे, जिस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. खबरों की मानें तो भारी भीड़ की वजह से कोरोना नियमों के साथ ही चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था. इसी मामले में दादरी पुलिस थाने में शुक्रवार को दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का भी आरोप

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अखिलेश-जयंत का काफिला रात 10 बजे के करीब टीएनटी पहुंचा था. इस दौरान दोनों नेताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और सरेआम कोरोना गाइडलाइन का उलंलघन किया गया, जिसके चलते अब सपा के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दरअसल, महामारी की वजह से यहां पर नाइट कर्फ्यू लागू था, जिसका नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उल्लंघन किया. साथ ही नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप है, खबरों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ इस रथ यात्रा के लिए रात 8 बजे तक की परमिशन दी गई थी, लेकिन फिर भी इसका उल्लंघन किया गया.

यह भी पढ़ें:

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े