Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Corona: केरल में कोरोना के 38,684 नए मामलें, 28 मरीजों की मौत

Corona: केरल में कोरोना के 38,684 नए मामलें, 28 मरीजों की मौत

Corona today Update  केरल. Corona today Update  देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 मामलें सामने आए, वहीँ 1072 लोगों की पिछले 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य केरल […]

Corona today Update 
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 20:17:51 IST

Corona today Update 

केरल. Corona today Update  देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 मामलें सामने आए, वहीँ 1072 लोगों की पिछले 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य केरल में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 1 दिन में यहां कोरोना के 38,684 नए मामलें सामने आए, जबकि 28 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं.

केरल में 7 फ़रवरी से खुलेंगे स्कूल

वही राज्य में कम होते कोरोना के मामलो को देखते हुए केरल सरकार ने 7 फरवरी से 10, 11 और 12 वीं कक्षा और कॉलेज के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस (Online Classes) को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 14 फ़रवरी से कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए है. हालही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सभी स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए है, जिन्हें सभी स्कूलों को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

स्कूलों के लिए गाइडलाइंस

स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और निगरानी.
छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.
स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी स्कूल कार्यक्रम न करें जहां सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो.
सभी छात्रों और कर्मचारियों को फेस कवर/मास्क पहनकर स्कूल आना चाहिए और इसे पूरे दिन पहनना चाहिए.
मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाना चाहिए, क्योंकि छात्रों को अपना मास्क उतारना होगा

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस