नई दिल्ली : शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अब से जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन मीडिया की नजरों से दूर हैं. लेकिन कभी-कभी मीडिया में वो नजर आ ही जाते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी साली शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बर्थडे पर स्पॉट हुए थे. वो कैमरे के सामने आए और फिर तुरंत वहां से चले गए. लेकिन राज कुंद्रा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें राज राखी सावंत के साथ दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में राज कुंद्रा राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ नज़र आए. राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी को छोड़कर अब राखी सावंत पर फिदा हुए हैं. राखी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शिल्पा के पति राज कुंद्रा के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो (Rakhi Sawant With Raj Kundra) को देखकर रिएक्शन दे रहे हैं.
राखी ने बताया कि राज कुंद्रा जी मेरे भाई है. बाद में राज कुंद्रा कहते है कि, ‘बॉलीवुड-टीवी में केवल एक यही हैं जो रियल हैं. मैं राखी से प्यार करता हूं. ये सही के साथ खड़ी रहती है, थैंक्यू सो मच. राखी जवाब में राज को कहती है धन्यवाद मेरे भाई और आप ऐसे ही हमेशा खुश रहें लव यूं.’ राखी और राज की इस बॉन्डिंग पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
राखी ने कैप्शन में लिखा- ‘राज कुंद्रा भाई आप रॉकस्टार हैं आप एक अच्छे पति हैं साथ ही एक सबसे अच्छे पिता और अच्छे इंसान भी हैं.’ इस वीडियो को अब तक लाखों लिखे मिल चुके है. वीडियो के वायरल होने के बाद राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. राखी ने इसके बाद शिल्पा के साथ भी एक वीडियो शेयर कर चुकी थी .