Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Debina Bannerjee And Gurmeet Choudhary Pregnancy Announcement: शादी के 11 साल बाद देबिना बनने वाली है माँ, फैंस को दी गुडन्यूज

Debina Bannerjee And Gurmeet Choudhary Pregnancy Announcement: शादी के 11 साल बाद देबिना बनने वाली है माँ, फैंस को दी गुडन्यूज

Debina Bannerjee Pregnant नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री के ये कपल अब माता पिता बनने जा रहे है। बहुत जल्द इनके घर में छोटा सा मेहमान आने वाला है। टीवी सीरियल की राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee) बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. देबिना बनर्जी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस देबिना […]

Debina Bannerjee Pregnant
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2022 14:20:08 IST

Debina Bannerjee Pregnant

नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री के ये कपल अब माता पिता बनने जा रहे है। बहुत जल्द इनके घर में छोटा सा मेहमान आने वाला है। टीवी सीरियल की राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee) बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.

देबिना बनर्जी प्रेग्नेंट

एक्ट्रेस देबिना प्रेग्नेंट है। वो बहुत जल्द एक छोटे से बेबी को जन्म देने वाली है। एक्ट्रेस ने पति गुरमीत चौधरी के साथ फोटो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. तस्वीर में देबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दोनों (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee)की फोटो साथ में बहुत अच्छी लग रही है।

Inkhabar

देबिना और गुरमीत के चेहरे पर पेरेंट्स बनने की अलग ही ख़ुशी झलक रही है. पप्रेगनेंसी की वजह से एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही ग्लो दिख रहा है. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में देबीना बेहद खूबसूरत दिख रही है।

 

सेलेब्स ने दी कपल को बधाई

वहीं दूसरी तरफ गुरमीत (Gurmeet Choudhary) सिंपल लुक में नजर आए. देबीना और गुरमीत (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee) ने प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए लिखते – 2 से हम 3 होने वाले हैं. चौधरी जूनियर बहुत जल्द आने वाला है. हम दोनों आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं.

Inkhabar

गुरमीत-देबीना का ये पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर सब लोग दोनों को बधाई दे रहे है। माही विज, करण मेहरा, निशा रावल, विकास  कलंतरी, करिश्मा शर्मा, रश्मि देसाई, वाहबिज समेत कई सेलेब्स ने कपल को पेरेंट्स बनने की बहुत-बहुत बधाई दी है.

Inkhabar

कपल की 2011 में शादी हुई

अब इनकी ये (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee) फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कपल के फैंस ये जानकर बेहद खुश हैं। उनके घर में बहुत जल्द छोटे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. कपल का ये पहला बेबी है। गुरमती और देबीना की शादी साल 2011 में हुई थी.

Inkhabar

टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल (Gurmeet Choudhary And Debina bannerjee) के लिस्टो में शामिल है. दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इन दोनों की लव मैरिज हुई थी. दोनों रामायण सीरियल में राम और सीता के रोल में थे।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Shradha Arya Viral Video : शादी के 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस की पति से लड़ाई हो हुई, श्रद्धा आर्या ने बताया कारण

SBSP Chief Om Prakash Rajbhar said : सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर बोले, भाजपा में सबसे अधिक गुंडे-माफिया