Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty : शहनाज़ के साथ शिल्पा ने किया बोरिंग डे पर डांस, वीडियो हुई वायरल

Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty : शहनाज़ के साथ शिल्पा ने किया बोरिंग डे पर डांस, वीडियो हुई वायरल

Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty नई दिल्ली, Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty इन दिनों सोशल मीडिया पर शहनाज़ गिल और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों शहनाज़ के सांग बोरिंग डे पर डांस करते नज़र आ रहे है. जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे है. इंडियाज़ गॉट […]

Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty :
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2022 17:33:18 IST

Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty

नई दिल्ली, Shehnaaz Gill And Shilpa Shetty इन दिनों सोशल मीडिया पर शहनाज़ गिल और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों शहनाज़ के सांग बोरिंग डे पर डांस करते नज़र आ रहे है. जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे है.

इंडियाज़ गॉट टैलेंट के मंच पर पहुंची शहनाज़

बीते दिनों शहनाज़ गिल इंडियाज गॉट टैलेंट 9 (India’s Got Talent 9) के सेट पर पहुंची थी. जिस दौरान उन्होंने वैनिटी वन के पास अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ जमकर मीडिया को पोज़ भी दिए. इस बीच जो सबसे ज़्यादा अलग बात रही वो दोनों अभिनेत्रियों का एक वीडियो है. ये वीडियो शहनाज़ के गाने ‘बोरिंग डे’ पर बनाया गया है. जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस डांस करती नज़र आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.

मस्ती करती नज़र आयी दोनों अभिनेत्रियां

वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां काफी मस्ती करती दिख रही हैं. बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ ने जहां पूरे ब्लैक कपड़े पहने हैं. वहीं शिल्पा ऑरेंज ड्रेस में धमाल मचाती दिखीं. वीडियो को शहनाज़ और शिल्पा दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘दो बोरिंग लोग अपने बोरिंग डे को मज़ेदार बनाने आ रहे हैं.’a इस वीडियो को फैंस के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर