Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Dress : गहराइयां की प्रोमोशंस के दौरान दीपिका पादुकोण ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोग बोले थर्ड क्लास

Deepika Padukone Dress : गहराइयां की प्रोमोशंस के दौरान दीपिका पादुकोण ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोग बोले थर्ड क्लास

Deepika Padukone Dress  नई दिल्ली, Deepika Padukone Dress  बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां की प्रोमोशंस में व्यस्त चल रहीं हैं. इस दौरान अक्सर ही हम उनकी ड्रेसेस को लेकर मीडिया पर बवाल होता देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक इवेंट के दौरान उनके द्वारा पहनी गयी ड्रेस […]

Deepika Padukone Dress :
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2022 17:46:50 IST

Deepika Padukone Dress 

नई दिल्ली, Deepika Padukone Dress  बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां की प्रोमोशंस में व्यस्त चल रहीं हैं. इस दौरान अक्सर ही हम उनकी ड्रेसेस को लेकर मीडिया पर बवाल होता देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक इवेंट के दौरान उनके द्वारा पहनी गयी ड्रेस पर.

स्विम सूट के डिज़ाइन वाला पहना टॉप

दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोमोशंस के दौरान एक इवेंट में बॉडी सूट पहना हुआ था. जिसके साथ उन्होंने डेनिम जॉगर भी पहने हुए थे. उनका ये टॉप किसी स्विम सूट के डिज़ाइन से कम नहीं था. बस होना क्या था. उनकी इस ऑउटफिट पर अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें एक बार फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हो रही है जमकर ट्रॉल्लिंग

दीपिका की इस ऑउटफिट की तस्वीरों पर अब सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ट्रोल ने लिखा, शायद केवल सिद्धांत ही उन्हें देख रहे हैं. तो दूसरे ने लिखा कि ये दीपिका को बिकिनी जैसी ड्रेस किसने दे दी. एक कमेंट पर तो उर्फी जावेद भी चौक जाएंगी. जहां यूज़र ने कहा की शायद दीपिका और उर्फी की दोस्ती हो गयी है. वहीं कुछ लोग लिखते हैं कि इन दिनों ये सेलेब्रिटीज़ की ड्रेसिंग को क्या हो गया है. दीपिका को उनकी इस ड्रेस के लिए जमकर ट्रोल होना पद रहा है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर