Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Viral Video : माँ ने कपड़ा उठाने के लिए बच्चे को एक फ्लोर से लटकाया, वीडियो आया सामने

Viral Video : माँ ने कपड़ा उठाने के लिए बच्चे को एक फ्लोर से लटकाया, वीडियो आया सामने

Viral Video नई दिल्ली, Viral Video माँ जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज़्यादा चौकन्नी रहती है. जब अपने ही बच्चे की ज़िन्दगी को दाव पर लगा दे तो क्या हो? इन दिनों ऐसा ही देखने को मिल रहा है वायरल होती एक वीडियो में. जहां एक माँ ने अपने बच्चे से कुछ […]

Viral Video :
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2022 20:54:53 IST

Viral Video

नई दिल्ली, Viral Video माँ जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज़्यादा चौकन्नी रहती है. जब अपने ही बच्चे की ज़िन्दगी को दाव पर लगा दे तो क्या हो? इन दिनों ऐसा ही देखने को मिल रहा है वायरल होती एक वीडियो में. जहां एक माँ ने अपने बच्चे से कुछ ऐसा स्टंट करवाया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

महिला ने की बेवकूफी, लोग हुए हैरान

कोई माँ अपने बच्चे की जान को लेकर किसी भी तरह का खतरा मोल ले, ये सुनने में थोड़ा नामुमकिन सा लगता है पर ऐसा दिखाई देता है इन् दिनों वायरल होती एक वीडियो में. जहां महज़ एक कपड़े के लिए एक महिला ने अपने बच्चे को एक फ्लोर नीचे तक लटका दिया. वीडियो को देखने के बाद लोग काफी अचम्भे में हैं. कई लोग महिला की इस बेवकूफी पर हैरानी भी दिखा रहे हैं.

कपड़े के सहारे एक फ्लोर से दूसरी मंज़िल पर लटकाया

वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है. जहां सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसाइटी में एक महिला खतरनाक स्टंट करवाते अपने बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ करती देखी गयी. वीडियो में एक बच्चा एक कपड़े के सहारे लटका हुआ है जहां उसकी माँ ने उसे एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर लटकाये हुए पकड़ा हुआ है जो माले की नौवीं मंज़िल पर हैं.

कपड़ा लेने लटका बच्चा

वीडियो को देख ऐसा लगता है कि शायद बच्चा वहां फस गया है जिसे बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. पर सच्चाई सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल आंठवे फ्लोर से लटका ये बच्चा नौवें फ्लोर पर बस गिरा हुआ एक कपड़ा उठाने के लिए लटका हुआ है. जहां उसकी माँ को ज़रा भी भय नहीं है की यदि उसके हाथों से कपड़ा छूठ जाएगा तो बच्चे का क्या होगा.

वहीँ महिला के साथ कुछ और लोग भी मौजूद इस तमाशे को देख रहे हैं. इस घटना को एक दूसरे व्यक्ति ने अपने फटने के कैमरा में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर कई लोगों को डरा रहा है तो कई को सोचने पर मजबूर भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर