Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AP Police Burnet Cannabis : आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2 लाख किलो गांजा जलाया, इतिहास में पहली बार इस तरह किया नष्ट

AP Police Burnet Cannabis : आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2 लाख किलो गांजा जलाया, इतिहास में पहली बार इस तरह किया नष्ट

AP Police Burnet Cannabis  नई दिल्ली, AP Police Burnet Cannabis  आंध्र प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बीते दिनों करीब 2 लाख किलोग्राम गांजा बरामद किया था. इसको नष्ट करने के लिए एक अनोखा अभियान भी चलाया गया था. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में गांजे को जलाया गया. जो इतिहास में पहले कभी नहीं […]

AP Police Burnet Cannabis :
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2022 17:13:52 IST

AP Police Burnet Cannabis 

नई दिल्ली, AP Police Burnet Cannabis  आंध्र प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बीते दिनों करीब 2 लाख किलोग्राम गांजा बरामद किया था. इसको नष्ट करने के लिए एक अनोखा अभियान भी चलाया गया था. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में गांजे को जलाया गया. जो इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया है.

‘ऑपरेशन परिवर्तन’ की हुई शुरुआत

आंध्रप्रदेश की पुलिस और प्रशासन द्वारा बीते दिनों कुल 2 लाख किलो गाजा बरामद किया गया. जिसे नष्ट करने और गांजे की खेती पर रोक लगाने के लिए पुलिस और राज्य के ग्रह अधिकारीयों ने मिलकर एक ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपेरशन परिवर्तन’ रखा गया जिसका नेतृत्व आंध्र प्रदेश पुलिस की विशाखापत्तनम में विशेष प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा किया गया. इस दौरान गांजे को सप्लाई होने से रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ जब्त माल नष्ट किया गया.

इतिहास में पहली बार दिखा ऐसा नज़ारा

इतिहास में ऐसा नज़ारा पहली बार देखने को मिला. जहां गांजे जैसी किसी नशीले और इल्लीगल पदार्थ को पुलिस द्वारा रावण की भांति जला दिया गया हो. ख़बरों की मानें तो ये सारा गांजा मार्किट वैल्यू के हिसाब से करीब 500 करोड़ रूपए का था. पर पुलिस ने बिना किसी दो राय इसे नष्ट करना ही उचित समझा.

 

वीडियो हो रहा है वायरल

इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस द्वारा भरी इंतज़ाम के साथ गांजा नष्ट करने का वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. जहां पुलिस द्वारा नवम्बर 2021 से फरवरी 2022 के बीच 8,500 एकड़ में फैले गांजे के पौधों को नष्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऑपरेशन के दौरान 1500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें करीब 562 लोग किसी और राज्य से भी ताल्लुक रखते हैं.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर