Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed Viral Photo : उर्फी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, बोल्ड दिखने के लिए अब पहना कुछ ऐसा टॉप

Urfi Jawed Viral Photo : उर्फी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, बोल्ड दिखने के लिए अब पहना कुछ ऐसा टॉप

Urfi Jawed Viral Photo नई दिल्ली,  Urfi Jawed Viral Photoउर्फी अब एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ गयी है. इस बार वह येलो कलर के शोल्डर ब्रालेट में नज़र आयीं. जिसे देख अब एक बार फिर इंटरनेट का पारा हाइ हो चुका है. येलो कलर के शोल्डर आउटलेट में ढाया कहर इंटरनेट पर अपने […]

Urfi Jawed Viral Photo
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2022 20:50:50 IST

Urfi Jawed Viral Photo

नई दिल्ली,  Urfi Jawed Viral Photoउर्फी अब एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ गयी है. इस बार वह येलो कलर के शोल्डर ब्रालेट में नज़र आयीं. जिसे देख अब एक बार फिर इंटरनेट का पारा हाइ हो चुका है.

येलो कलर के शोल्डर आउटलेट में ढाया कहर

इंटरनेट पर अपने स्टाइल को लेकर सेंसेशन बनाए रखनी वाली उर्फी एक बार फिर अपने अंदाज़ से आपको दीवाना बनाने आ गयी है. जहां उन्होंने इस बार अपने स्टाइल में चार चाँद लगाने के लिए पीले रंग का शोल्डर ब्रालेट पहना है. उनकी ये ड्रेस भी उनकी बाकि ड्रेसेस की तरह ही काफी बोल्ड और रिवीलिंग रही.

स्टाइलिश ड्रेस को ऐसे किया स्टाइल

जहां उन्होंने इस टॉप को हल्के भूरे रंग के ट्रॉउज़र के साथ पहना. साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को हाई नेकपीस के साथ कॉम्पलिमेंट किया. इसके साथ ही उर्फी ने अपने लुक को निखारने के लिए हाफ बालों को खोला है और कर्ल किया है. न्यूड मेकअप के साथ वह काफी अट्रैक्टिव दिख रहीं हैं. हर बार की तरह ही वह इस बार भी स्टाइल डीवा लग रहीं हैं. उनके इस लुक में भी उर्फी अपनी कमर पर बना टैटू फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आयी.

फैंस की तारीफ तो ट्रोल भी नहीं आये बाज

उर्फी की तस्वीरों को देख कर कई लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. तो कई उनके इस ग्लैमरस लुक को लेकर कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. हालाँकि ट्रॉल्स भी उनपर कमेंट करने से बाज नहीं आए. जहां एक ट्रोल ने कमेंट किया, ‘थोड़ा इस तरफ भी कपड़ा होता तो ज़्यादा अच्छा होता.’

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर