Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 34,113 नए मामलें, मृतकों की संख्या भी हुई कम

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 34,113 नए मामलें, मृतकों की संख्या भी हुई कम

Coronavirus in India नई दिल्ली. Coronavirus in India देशभर में लगातार कोरोना के ग्राफ डाउन हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 34,113 नए मामलें सामने आए है, जो कल की तुलना में लगभग 10,000 कम हैं. लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलें देश के लिए एक अच्छी खबर है. […]

Coronavirus in India
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2022 09:44:41 IST

Coronavirus in India

नई दिल्ली. Coronavirus in India देशभर में लगातार कोरोना के ग्राफ डाउन हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 34,113 नए मामलें सामने आए है, जो कल की तुलना में लगभग 10,000 कम हैं. लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलें देश के लिए एक अच्छी खबर है. आज आए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव की संख्या 4,78,882 हो गई हैं, जबकि बीते 1 दिन में 346 लोगों के मरने के बाद मौतों का कुल आकड़ा 5,09,011 पहुंच गया है. बीते 24 घंटो में 91,930 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,16,77,641 हो गई हैं.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल