इससे यूक्रेन के लोगों में भय पैदा हो गया है. लोग इस बात से चिंतित है कि कही उनके बैंक अकाउंट से सारा पैसा चोरी ना हो जाएं। वहीँ सरकार ने इस मामलें पर सभी लोगों को आश्वस्त कराया है कि उनके पैसे सुरक्षित है और लेन-दिन कुछ देर बाद सुचारु रूप से कार्य करने लगेगा।
रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमले की बात के बाद यहां साइबर अटैक में अटैक में तेजी देखी गई है. सरकार की सभी प्रमुख वेबसाइट जैसे रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और बड़े बैंकों की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया हैं. दूसरी तरफ रूस की ओर से आक्रमण को लेकर नरमी देखी गई है, उसने कहा कि वह अपने सभी सैनिको को यूक्रेन की सिमा से वापस बुला रहा है.
यूक्रेन के प्रशासन द्वारा इस साइबर अटैक के बाद कहा गया कि हो सकता है यह अटैक रूस द्वारा किया गया हो, क्योकि वह अपने हमले के प्लान में कामयाब हो पाया। इसलिए वह ऐसी घटिया हरकतों को अंजाम दे रहा है.