Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bodyguard suspended: अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड किसी रहीश से कम नहीं, सालाना कमाई 1 करोड़ से ऊपर, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

Bodyguard suspended: अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड किसी रहीश से कम नहीं, सालाना कमाई 1 करोड़ से ऊपर, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

Bodyguard suspended  मुंबई, Bodyguard suspended बॉलीवुड जगत के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वे जहां भी जाते है, उनके साथ 4 सुरक्षाकर्मी हमेसा मौजूद रहते है. लेकिन अब उनके सुरक्षा में तैनात एक बॉडीगार्ड को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन सब हैरान […]

Bodyguard suspended
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2022 14:05:48 IST

Bodyguard suspended 

मुंबई, Bodyguard suspended बॉलीवुड जगत के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वे जहां भी जाते है, उनके साथ 4 सुरक्षाकर्मी हमेसा मौजूद रहते है. लेकिन अब उनके सुरक्षा में तैनात एक बॉडीगार्ड को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन सब हैरान है. मुंबई पुलिस के इस कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और साल 2017-18 में चार बार अन्तराष्ट्रीय यात्रा की है. इन्हीं आरोपो के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल जिसने अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन के सुरक्षाकर्मी के रूप में काम किया था, उसे मुंबई पुलिस ने कथित रूप से अनुचित और सेवा मानदंडों के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल जितेंद्र शिंदे को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी किए गए और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अमिताभ बच्चन की सुरक्षा से पहले कॉन्स्टेबल शिंदे मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन और सिक्यूरिटी ब्रांच में तैनात थे। उन्होंने 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था, उन्हें तब मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बाहर कर दिया था, जब पता चला कि उनकी वार्षिक आय 1.5 करोड़ रुपए है। अगस्त 2021 के बाद शिंदे मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

पत्नी के नाम पर खोली है सुरक्षा एजेंसी

अमिताभ बच्चन के सुरक्षा से हटाए जाने के पीछे का कारण बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने बिना किसी सीनियर्स से पूछे 4 बार विदेश यात्रा की थी, साथ ही विभाग के कई नियमो का उल्लंघन किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल जितेंद्र शिंदे ने अपनी पत्नी नाम के से एक बॉडीगार्ड की कंपनी भी खोली है, जो अमिताभ बच्चन को सुरक्षा प्रदान कर रही थी. लेकिन किन फीस का लेनदेन उनके बैंक खाते में दिखाई देता है न कि उनकी पत्नी के बैंक खातों में।

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस