Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Elections 2022: करहल में भाजपा के चाणक्य का अखिलेश पर वार, बोले- करहल में खिलेगा कमल

UP Elections 2022: करहल में भाजपा के चाणक्य का अखिलेश पर वार, बोले- करहल में खिलेगा कमल

UP Elections 2022: करहल, UP Elections 2022:  उत्तर प्रदेश के चुनावी (up elections) रण में में मैनपुरी की करहल विधानसभा (karhal vidhan sabha seat) इस समय हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में, एक ओर बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने जहाँ […]

UP Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2022 16:44:47 IST

UP Elections 2022:

करहल, UP Elections 2022:  उत्तर प्रदेश के चुनावी (up elections) रण में में मैनपुरी की करहल विधानसभा (karhal vidhan sabha seat) इस समय हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में, एक ओर बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने जहाँ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यहाँ पहुंचे हैं, तो वहीं, पार्टी की कमान संभालने भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने भी करहल में चुनावी रैली की. इस दौरान शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर वार किया.

अगर आगाज़ ऐसा है तो अंजाम क्या होगा- अमित शाह

उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी पारा चरम पर है, तीसरे चरण के मतदान से पहले करहल में एक साथ दो दिग्गज नेताओं ने रैली की. करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगते हुए अमित शाह ने लोगों से करहल में कमल खिलाने की अपील की, वहीं बेटे के लिए प्रचार करने मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे. चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा कि- “करहल में कमल खिलाइये, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.”

अमित शाह ने आगे कहा कि “भाजपा ने प्रदेश में 300 से ज्यादा सीट का लक्ष्य रखा है, और इस लक्ष्य को साधने का काम एक ही सीट से हो सकता है, इसलिए आप करहल में कमल खिला दीजिए.” अमित शाह ने आगे अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि “उन्होंने तो कहा था कि पर्चा डालने के बाद सीधे 10 को मुलाक़ात होगी, लेकिन वो तो छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को भी उनकी वजह से मैदान में उतारना पड़ गया. अब आप ही सोच लीजिए अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा.”

क्या बोले मुलायम?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच मैनपुरी के सांसद और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सालों बाद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे हैं. मुलायम सिंह ने मैनपुरी के कोसमा में आयोजित जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया, इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष के लिए वोट भी माँगा. इस दौरान चुनाव प्रचार करते हुए मुलायम ने कहा कि देश के युवा बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए. योगी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं कर रही है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर किसान, नौजवान और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला