Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Elections 2022: ‘गर्मी निकालने की बात जो कर रहे, किसान उनकी भाप निकालेगा’, तीखी हुई योगी-अखिलेश की जुबानी जंग

UP Elections 2022: ‘गर्मी निकालने की बात जो कर रहे, किसान उनकी भाप निकालेगा’, तीखी हुई योगी-अखिलेश की जुबानी जंग

UP Elections 2022: पीलीभीत, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी खुमार ज़ोरों पर है, ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने बीते दिनों योगी के दिए हुए बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि जो लोग गर्मी निकालने की बात […]

UP Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 15:06:23 IST

UP Elections 2022:

पीलीभीत, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी खुमार ज़ोरों पर है, ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने बीते दिनों योगी के दिए हुए बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, 10 मार्च को प्रदेश के नौजवान और किसान इस बार भाजपा की भांप निकाल देंगे.

काका गए तो अब बाबा भी जाएंगे- अखिलेश यादव (UP Elections 2022)

पीलीभीत में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी सीटों का शतक लगा चुके हैं, अब पार्टी तीसरे और चौथे चरण में भी इसे दोहराएगी और सौ सीटें जीतेगी, चौथे चरण तक पार्टी को बहुमत मिल जाएगा. अखिलेश ने आगे वापस हुए तीन कृषि कानून को काका बताते हुए कहा कि जब काका चले गए तो अब बाबा भी जाएंगे. 10 मार्च को प्रदेश के नौजवान और किसान इस बार भाजपा की भांप निकाल देंगे.

उत्तर प्रदेश देश का यह चुनाव सूबे का भविष्य तय करेगा, इसलिए सभी की नज़र उत्तर प्रदेश के इस चुनाव पर बनी हुई है. इसी कड़ी में ड्रमंड कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा पर जमकर वार किया. अखिलेश ने भाजपा की रीतियों और नीतियों पर बोलते हुए उनपर जमकर तंज कसा. अखिलेश की इस जनसभा में सदर सीट के प्रत्याशी डा.शैलेंद्र सिंह गंगवार, बीसलपुर में दिव्या गंगवार समेत बरखेडा के हेमराज वर्मा व पूरनपुर से प्रत्याशी आरती भी मौजूद रहीं.

 

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत