Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bird Flue in Maharashtra: महाराष्ट्र में मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, बिलोली गांव में मरी 3000 से ज्यादा मुर्गियां

Bird Flue in Maharashtra: महाराष्ट्र में मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, बिलोली गांव में मरी 3000 से ज्यादा मुर्गियां

Bird Flue in Maharashtra: शहापुर, Bird Flue in Maharashtra:  शहापुर के गांव बिलोली गांव में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसके चलते गाँव में फिलहाल दहशत का माहौल छाया हुआ है. इसी कड़ी में ठाणे जिला प्रशासन ने इस गांव के एक किलोमीटर आस-पास के एरिया को बर्ड फ्लू संसर्ग जन्य जोन घोषित […]

Bird Flue in Maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 16:13:46 IST

Bird Flue in Maharashtra:

शहापुर, Bird Flue in Maharashtra:  शहापुर के गांव बिलोली गांव में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसके चलते गाँव में फिलहाल दहशत का माहौल छाया हुआ है. इसी कड़ी में ठाणे जिला प्रशासन ने इस गांव के एक किलोमीटर आस-पास के एरिया को बर्ड फ्लू संसर्ग जन्य जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही, ठाणे जिलाधिकारी ने इस एक किलोमीटर के परिसर में चिकन अंडे मुर्गियों के खाद्य पदार्थ को नष्ट करने का आदेश दे दिया है.

गांव में छाया दहशत का माहौल

शहापुर के गांव बिलोली गाँव में इस समय बर्ड फ्लू की आशंकाओं के बीच दहशत का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, गाँव में कुछ ही दिनों में 3000 से अधिक मुर्गिया मरी है, जिसके चलते गाँव में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मामले की स्पष्ट जांच के लिए जिला प्रशासन ने मुर्गियों के मौत की असली वजह जानने के लिए मरी हुई मुर्गियों के सैम्पल को पुणे लैब में जांच के लिए भेज दिया है.
वहीं, गाँव में एक साथ 3000 मुर्गियों के मरने और बर्ड फ्लू की आशंकाओं को देखते हुए पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े व्यवसाइयों ने सरकार से उन्हें राहत देने की मांग की है.

जारी किया गया टोलफ्री नंबर

महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की बढ़ती आशंकाओं के बीच बीएमसी मार्केट विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुंबई में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद बीएमसी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से चिकन को अच्छे से पकाकर खाने की अपील की जा रही है. बीएमसी ने वॉर्ड स्तर पर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने के लिए भी कहा है. वहीं, पशुसंवर्धन आयुक्तालय ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कही भी पक्षियों के मरने की घटना होती है या फिर किसी पोल्ट्री फार्म में अचानक मुर्गियों की मृत्यु होती है तो 18002330418 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी जाए.

 

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत