Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed Gangubai Look : अब गंगूबाई के लुक में दिखीं उर्फी, लोग बोले- पहली बार कुछ ढंग का पहना

Urfi Jawed Gangubai Look : अब गंगूबाई के लुक में दिखीं उर्फी, लोग बोले- पहली बार कुछ ढंग का पहना

Urfi Jawed Gangubai Look  नई दिल्ली, Urfi Jawed Gangubai Look  सफ़ेद साड़ी हाथ में चूड़ियां और बालों में फूल लगाए अब उर्फी का एक और नया रूप सामने निकल कर आया है. इस बार उर्फी आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई के गेटअप में नज़र आ रहीं हैं. जिसको लेकर भी अब फैंस जोरदार कमेंट […]

Urfi Jawed Gangubai Look :
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 18:11:52 IST

Urfi Jawed Gangubai Look 

नई दिल्ली, Urfi Jawed Gangubai Look  सफ़ेद साड़ी हाथ में चूड़ियां और बालों में फूल लगाए अब उर्फी का एक और नया रूप सामने निकल कर आया है. इस बार उर्फी आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई के गेटअप में नज़र आ रहीं हैं. जिसको लेकर भी अब फैंस जोरदार कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

आलिया के बाफ उर्फी भी बनी गंगूबाई

अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी इस बार साड़ी में नज़र आ रहीं हैं. साड़ी के साथ-साथ उन्होंने इस बार माथे पर बिंदी, हाथ में चूड़ी और तो और बालों में गजरा भी लगाया है. दरअसल उनका ये अंदाज़ आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई की कॉपी है. उसमें आलिया भट्ट का भी बिलकुल ऐसा ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है. पर उर्फी के इस अंदाज़ को लेकर भी उनके फैंस कहां उनका पीछा छोड़ने वाले हैं.

यूज़र बोले पहली बार कुछ ढंग का पहना है

वैसे तो उर्फी को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. इसी बीच उनकी इस साड़ी वाली तस्वीर ने फैंस के बीच फिर से हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर इस बार उनके ड्रेस सेंस की काफी जमकर तारीफ हो रही है.

जहां एक सोशल मीडिया यूज़र लिखता है, ‘पहली बार कुछ ढंग का पहना है.’ तो वहीं दुसरे यूज़र ने उर्फी के इस पोस्ट पर अचम्भा जताते हुए लिखा, ‘पहली बार आपको पूरे कपड़ों में देखा’. उनका एक और प्रशंसक उनके पूरे कपड़ों को लेकर बोलता नज़र आया. जहां कमेंट कुछ ऐसा था, हाय पूरे कपड़ों में कितनी अच्छी लगती है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर