Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन पर युद्ध के मंडराते खतरे को देख US ने नागरिकों को वापस बुलाया, उड़ाने हो सकती है बंद

Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन पर युद्ध के मंडराते खतरे को देख US ने नागरिकों को वापस बुलाया, उड़ाने हो सकती है बंद

Ukraine-Russia Conflict: नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict:  रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन (Ukraine) छोड़कर वापस आने का आदेश दे दिया है. माना जा रहा है कि बढ़ते खतरे को देखते हुए यूक्रेन में फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद हो सकता है. ऐसे […]

Ukraine-Russia Conflict
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2022 18:23:27 IST

Ukraine-Russia Conflict:

नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict:  रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन (Ukraine) छोड़कर वापस आने का आदेश दे दिया है. माना जा रहा है कि बढ़ते खतरे को देखते हुए यूक्रेन में फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद हो सकता है. ऐसे में अमेरिकी नागरिक यूक्रेन में फंस सकते हैं, इसलिए अमेरिका अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने को कह रहा है.

अमेरिका दूतावास ने ट्वीट कर यूक्रेन छोड़ने को कहा

यूक्रेन में युद्ध के मंडराते खतरे को देखते हुए राजधानी कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy in Kyiv) ने ट्वीट कर नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. फिलहाल, रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. इस बीच ख़ुफ़िया जानकारियों के मुताबिक, रूस के सैनिकों ने हथियारों के साथ यूक्रेन की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. अमेरिकी दूतावास (US Embassy) द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया.

प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि, ‘रूसी सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरे की वजह से विदेश विभाग (US State Department) ने अमेरिकी नागरिकों से कमर्शियल और प्राइवेट विमानों के जरिए तुरंत यूक्रेन छोड़ने का आग्रह किया जा रहा है. यूक्रेन की सुरक्षा स्थिति फिलहाल पूरे देश के लिए अप्रत्याशित बनी हुई है और बिना नोटिस ये कभी भी बदल सकती है.’ प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि, ‘इस बात की प्रबल संभावना है कि कोई भी रूसी सैन्य हमला कभी भी कमर्शियल एयर ट्रैवल को प्रभावित कर सकता है.’

जर्मनी और फ़्रांस ने भी अपने नागरिकों को वापस बुलाया

भारत और अमेरिका की ही तरह फ़्रांस और जर्मनी ने भी यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़कर वापस आने को कहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine Tension: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियो का दावा, रूसी कमांडरों को मिला हमले का आदेश