Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CPRF Jawan Died: शादी से महज 5 दिन पहले CRPF जवान की मौत, दुल्हन बोली- ‘उसने वादा तोड़ दिया’

CPRF Jawan Died: शादी से महज 5 दिन पहले CRPF जवान की मौत, दुल्हन बोली- ‘उसने वादा तोड़ दिया’

CPRF Jawan Died: छत्तीसगढ़, CPRF Jawan Died:  खबर छत्तीसगढ़ से है जहँ के बीजापुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहाँ शादी के सिर्फ पांच दिन पहले एक सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई. जहाँ पूरा घर शादी की ख़ुशियों के रंगो में रंगीन था वहीं, इस खबर ने खुशियों को […]

CRPF Jawan Died
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2022 22:36:16 IST

CPRF Jawan Died:

छत्तीसगढ़, CPRF Jawan Died:  खबर छत्तीसगढ़ से है जहँ के बीजापुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहाँ शादी के सिर्फ पांच दिन पहले एक सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई. जहाँ पूरा घर शादी की ख़ुशियों के रंगो में रंगीन था वहीं, इस खबर ने खुशियों को पल भर में ही मातम में बदल दिया.

शादी से पांच दिन पहले हुई जवान की मौत

छत्तीसगढ़ का एक बहादुर जवान अपने परिवार और होने वाली दुल्हन को छोड़ तब अलविदा कह दिया जब उसकी शादी में महज 5 दिन का समय बचा था. इसके बाद तो मानों परीजनों पर दुःख का पहाड़ टूट गया. एक और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं, जवान की होने वाली दुल्हन ने बस एक ही रट लगा रखी है कि जवान उससे किया हुआ वादा तोड़ दिया. घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

24 फरवरी को होनी थी शादी

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के जवान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. जवान का नाम विजय मरपल्ली था जिनकी उम्र 25 वर्ष थी. घटना के बीच सबसे दुखद बात यह रही कि आगामी 24 फरवरी को उनकी शादी होने वाली थी. और शादी से सिर्फ 5 दिन पहले ही 19 फरवरी को उनका सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.

 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine Tension: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियो का दावा, रूसी कमांडरों को मिला हमले का आदेश