उन्नाव, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन जमकर हंगामा हुआ. बुधवार को प्रदेश के 9 जिलों में वोटिंग थी, जिसमें से सबसे ज्यादा हंगामा उन्नाव में देखने को मिला. उन्नाव के कोरोवन गांव में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि समर्थकों ने तमंचे निकाल लिए और हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
बुधवार को मतदान के दौरान उन्नाव में जमकर हंगामा देखने को मिला, उन्नाव के कोरोवन गांव में करीब शाम चार बजे वोटिंग हो रही थी, उसी दौरान भाजपा समर्थक एक युवक ने वोट डालने के बाद भाजपा का नारा लगा दिया, फिर क्या था वहां मौजूद सपा समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. इतने में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बूथ से कुछ दूर पर स्थित बाजार में दोनों पक्षों के समर्थक आ गए और तमंचे निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
इस घटना से इलाके में ह़ड़कंप मच गया है, वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों ने फायरिंग के बारे में पूछा लेकिन लोगों ने कहा कि फायरिंग नहीं हुई है पटाखे की आवाज़ आई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.