Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गूगल ने नुसरत फतेह अली खान का डूडल बनाकर किया सम्मान

गूगल ने नुसरत फतेह अली खान का डूडल बनाकर किया सम्मान

गूगल अपने डूडल के लिए हमेशा से पसंद किया गया है. गूगल अक्सर किसी खास की याद में या किसी बड़ी हस्ती के सम्मान में अपने होम पेज पर डूडल लगाता है और उनका सम्मान करता है. ऐसे ही आज गूगल ने महान पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान के सम्मान में एक डूडल लगाया है. इस डूडल में नुसरत साहब का एक कार्टून है और वो अपने ग्रुपबैंड के साथ कव्वाली गा रहे हैं.

Nusrat Fateh Ali Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 03:59:26 IST
नई दिल्ली. गूगल अपने डूडल के लिए हमेशा से पसंद किया गया है. गूगल अकसर किसी खास की याद में या किसी बड़ी हस्ती के सम्मान में अपने होम पेज पर डूडल लगाता है और उनका सम्मान करता है. ऐसे ही आज गूगल ने महान पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान के सम्मान में एक डूडल लगाया है. इस डूडल में नुसरत साहब का एक कार्टून है और वो अपने ग्रुपबैंड के साथ कव्वाली गा रहे हैं. 
 
आज नुसरत फतेह अली खान का 67वां जन्मदिन है. नुसरत साहब की खासियत उनकी कव्वाली थी. लगभग 40 देशों में परफॉर्मेंस दे चुके नुसरत फतेह अली खान को महारत हासिल थी कि वो नॉन-स्टॉप लगातार 10 घंटों तक भी गा सकते थे.
 
उन्हें अपने जीवन में कई अवॉर्ड्स और उपलब्धियों से नवाजा गया है. इन्हें ‘यूनेस्को म्यूजिक प्राइज’ से 1995 में नवाजा गया. इसके अलावा पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नुसरत को ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड’ से भी नवाजा है. 

Tags