Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Russia Ukraine War: हरदोई की वैशाली यादव की वीडियो का सच क्या है?

Russia Ukraine War: हरदोई की वैशाली यादव की वीडियो का सच क्या है?

Russia Ukraine War: हरदोई, सोशल मीडिया पर रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine War) की जबर्दस्त चर्चा है. ऐसे में, युद्ध से जोड़कर कई वीडियो और फोटो वायरल किए जा रहे हैं. इनमे से कुछ वीडियो असली होते हैं तो कई बार फेक न्यूज़ के रूप में फर्जी वीडियो लोगों के पास पहुंच रहे […]

Russia Ukraine war
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2022 21:48:31 IST

Russia Ukraine War:

हरदोई, सोशल मीडिया पर रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine War) की जबर्दस्त चर्चा है. ऐसे में, युद्ध से जोड़कर कई वीडियो और फोटो वायरल किए जा रहे हैं. इनमे से कुछ वीडियो असली होते हैं तो कई बार फेक न्यूज़ के रूप में फर्जी वीडियो लोगों के पास पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में, बीते दिनों हरदोई की ग्राम प्रधान का यूक्रेन में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनकी प्रधानी खतरे में पड़ गई है.

क्या है वायरल वीडियो का सच

हरदोई की ग्राम प्रधान का वीडियो यूक्रेन से बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस वीडियो में वे भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है, बता दें कि इनका नाम वैशाली यादव हैं. वैशाली फिलहाल यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. अभी वैशाली की घर वापसी नहीं हुई है और वो रोमानिया के एक सेंटर में भारत लौटने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रही हैं. पढ़ाई के साथ वैशाली तेरा पुरसौली गांव की ग्राम प्रधान भी हैं, वहीं, उनके पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र यादव हैं. वैशाली की गैरमौजूदगी में पिता महेंद्र ही प्रधानी का कामकाज देखते हैं.

मुश्किल में पड़ गई प्रधानी

वैशाली ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव के विकास की चिंता छोड़ खुद की डॉक्टरी की पढ़ाई की चिंता कर वापस यूक्रेन चली गई. अब वैशाली यूक्रेन में रहकर पहले से ही पढ़ाई कर रही थीं इसका खुलासा यूक्रेन-रूस की जंग के समय हुआ. वैशाली के गांव छोड़कर विदेश जाने के मामले में अब पंचायतराज भी सख्त हो गया है. खबरों की मानें तो ग्राम प्रधान वैशाली के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पंचायती राज विभाग ने विदेश में रह कर ग्राम प्रधान पद का निर्वहन करने के मामले में वैशाली को नोटिस दिए जाने की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..